नई दिल्ली: शेयर बाजार में इस महीने उठापटक जारी है. इस महीने सितंबर में अब तक नकदी बाजार में 21,640 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके FII और अधिक बिकवाली कर सकते हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है. हालांकि बाजार में मतबूती दिख रही है, लेकिन अंडरकरंट कमजोर है. उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स 106.59 पर, यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.62 फीसदी पर और ब्रेंट क्रूड 97 डॉलर से ऊपर कुछ प्रतिकूल परिस्थितियां हैं, जो बाजार को नीचे खींच सकती हैं.
निवेशकों को इस समय सतर्क रहना होगा. उम्मीद और आक्रामक खरीदारी से बढ़े मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली हो सकती है. उन्होंने कहा कि लार्ज-कैप में सुरक्षा है, खासकर बैंकिंग/वित्तीय, पूंजीगत सामान और ऑटो जैसे क्षेत्रों में.
गुरुवार को एनएसई पर निफ्टी की शुरुआत 19,761.80 पर हुई तो बीएसई पर सेंसेक्स की ओपनिंग 66,406.01 पर 280 अंकों के बढ़त के साथ हुई है. शेयर मार्केट की ओपनिंग बढ़ोतरी के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबारी सत्र में फोकस पर जी इंटरटेंमेंट, अडाणी पोर्ट, अपोलो हॉस्पिट, इनफोसिस और टेलिटोम रहेंगे.
टेक महिंद्रा में 3 फीसदी से अधिक गिरावट देखी गई. भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल सकता है. विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्किटी मार्केट आज के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत करेगा. कल अमेरिका बाजार भी सपाट स्तर पर बंद हुए थे. वहीं, आज सुबह निकोई 0.7 फीसदी नीचे था, जबकी ताइवान 0.5 फीसदू ऊपर था.