ETV Bharat / business

Budget 2023 : बजट से पहले उम्मीदों का जोर, बाजार में दिखेगी तेजी - बजट 2023

बजट पेश होने से ठीक एक महीना पहले स्टॉक मार्केट कैसा रहता है. इस ट्रेंड को समझते हुए बाजार विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि 10 में से 6 बजट पेशी से एक महीना पहले BSE Sensex में तेजी रहती है. वो साल कौन सा है और कितनी तेजी रहती है जानें इस रिर्पोट में....

Budget 2023
बजट 2023
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 10:40 AM IST

नई दिल्ली : बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पिछले रुझानों से पता चला है कि पिछले 10 बजटों में से 6 में बजट पेश करने से पहले महीने के दौरान तेजी के रुझान थे. बाजार के आंकड़ों का हवाला देते हुए मीडियों रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने बताया है कि 2016 में बजट के एक महीने की दौड़ में बीएसई सेंसेक्स में 7.5 प्रतिशत की तेजी से सुधार हुआ. इस बार मार्केट का क्या हाल रहेगा, तेजी आएगी या मंदी इस बात के कयास एक्सपर्ट अपने- अपने हिसाब से लगा रहे हैं.

BSE Sensex में बढ़त और गिरावट वाला साल
2013 में बेंचमार्क 6.2 फीसदी गिरा था, जबकि 2012 में इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी. 2020 में भी इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी. 2014 में बेंचमार्क 0.8 प्रतिशत और 2015 में 0.7 प्रतिशत नीचे था. हालांकि, BSE Sensex ने 2017 में 5.7 प्रतिशत और 2018 में 6.2 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए केंद्रीय बजट से पहले के महीने में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी तरह बेंचमार्क 2021 में 1.5 प्रतिशत और 2019 में 0.6 प्रतिशत बढ़ा था.

क्या कहते है एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेकनिकल रिसर्चर नागराज शेट्टी के अनुसार ' जनवरी के अंत तक निफ्टी में मौजूदा तेजी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. उन्होंने साल 2012 के बाद से अब तक के निफ्टी के ट्रेंड का हवाला देते हुए यह बात कही. उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 18,500-18,700 के स्तर के आसपास एक महत्वपूर्ण उलटफेर होते रहा है. अलग- अलग सेक्टरों का हवाला देते हुए शेट्टी ने बताया कि इस समय आईटी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता है. वहीं फार्मा सेक्टर एक अंडर-परफॉर्मर है. FY23 बजट पर, IIFL सिक्योरिटीज के सीईओ संदीप भारद्वाज ने कहा, 'ज्यादातर संभावना है कि सरकार इस साल भी ऐसा बजट लाएगी जो उसके विकास कार्यों के लक्ष्यों को पूरा करें. इसी के साथ बाजार में तेजी की भी उम्मीद है.'

वैश्विक कारक मार्केट पर डाल सकते हैं असर
2023-24 के केंद्रीय बजट में कुछ ही दिन दूर हैं, ऐसी संभावना है कि US Federal Reserve द्वारा दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों के कारण बीएसई बेंचमार्क में अस्थिरता हो सकती है. साथ ही चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भू-राजनीतिक स्थिति अभी भी अस्थिर है. बजट की दौड़ में बाजार तेजी के रुझान दिखा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2022 में BSE बेंचमार्क 4.4 फीसदी चढ़ा था. इस स्थिती में यह देखने की जरूरत है कि इस महीने के दौरान समग्र रुझान कैसा रहता है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : Indian Share Market : सेंसेक्स की 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, जानें कौन है टॉप पर

पढ़ें : Muhurat Trading: सेंसेक्स 524 अंक चढ़ा, निफ्टी ने तोड़ा 17,700 का स्तर

नई दिल्ली : बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पिछले रुझानों से पता चला है कि पिछले 10 बजटों में से 6 में बजट पेश करने से पहले महीने के दौरान तेजी के रुझान थे. बाजार के आंकड़ों का हवाला देते हुए मीडियों रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने बताया है कि 2016 में बजट के एक महीने की दौड़ में बीएसई सेंसेक्स में 7.5 प्रतिशत की तेजी से सुधार हुआ. इस बार मार्केट का क्या हाल रहेगा, तेजी आएगी या मंदी इस बात के कयास एक्सपर्ट अपने- अपने हिसाब से लगा रहे हैं.

BSE Sensex में बढ़त और गिरावट वाला साल
2013 में बेंचमार्क 6.2 फीसदी गिरा था, जबकि 2012 में इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी. 2020 में भी इसमें 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी. 2014 में बेंचमार्क 0.8 प्रतिशत और 2015 में 0.7 प्रतिशत नीचे था. हालांकि, BSE Sensex ने 2017 में 5.7 प्रतिशत और 2018 में 6.2 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए केंद्रीय बजट से पहले के महीने में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी तरह बेंचमार्क 2021 में 1.5 प्रतिशत और 2019 में 0.6 प्रतिशत बढ़ा था.

क्या कहते है एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेकनिकल रिसर्चर नागराज शेट्टी के अनुसार ' जनवरी के अंत तक निफ्टी में मौजूदा तेजी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. उन्होंने साल 2012 के बाद से अब तक के निफ्टी के ट्रेंड का हवाला देते हुए यह बात कही. उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 18,500-18,700 के स्तर के आसपास एक महत्वपूर्ण उलटफेर होते रहा है. अलग- अलग सेक्टरों का हवाला देते हुए शेट्टी ने बताया कि इस समय आईटी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता है. वहीं फार्मा सेक्टर एक अंडर-परफॉर्मर है. FY23 बजट पर, IIFL सिक्योरिटीज के सीईओ संदीप भारद्वाज ने कहा, 'ज्यादातर संभावना है कि सरकार इस साल भी ऐसा बजट लाएगी जो उसके विकास कार्यों के लक्ष्यों को पूरा करें. इसी के साथ बाजार में तेजी की भी उम्मीद है.'

वैश्विक कारक मार्केट पर डाल सकते हैं असर
2023-24 के केंद्रीय बजट में कुछ ही दिन दूर हैं, ऐसी संभावना है कि US Federal Reserve द्वारा दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों के कारण बीएसई बेंचमार्क में अस्थिरता हो सकती है. साथ ही चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भू-राजनीतिक स्थिति अभी भी अस्थिर है. बजट की दौड़ में बाजार तेजी के रुझान दिखा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2022 में BSE बेंचमार्क 4.4 फीसदी चढ़ा था. इस स्थिती में यह देखने की जरूरत है कि इस महीने के दौरान समग्र रुझान कैसा रहता है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : Indian Share Market : सेंसेक्स की 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, जानें कौन है टॉप पर

पढ़ें : Muhurat Trading: सेंसेक्स 524 अंक चढ़ा, निफ्टी ने तोड़ा 17,700 का स्तर

Last Updated : Jan 19, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.