वाशिंगटन (यूएस) : मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म अगले कुछ महीनों में कई राउंड में नौकरी में कटौती की योजना बना रही है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की रिपोर्ट के अनुसार, यह छटनी आने वाले समय में कई राउंड में होगी. फेसबुक ने पिछले साल अपने कर्मचारियों की संख्या में 13 प्रतिशत की कटौती की थी. आशंका जताई जा रही है कि इस साल भी लगभग इतने ही और कर्मचारियों को निकालने की योजना बनायी रही है.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, छटनी के पहले राउंड की शुरुआत आने वाले सप्ताह में हो जायेगी. सबसे ज्यादा छटनी गैर-इंजीनियरिंग नौकरियों में होने की आशंका है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने घटना से परिचित लोगों के हवाले से लिखा है कि फेसबुक कुछ विशेष परियोजनाओं को बंद कर सकता या टीमों को छोटी कर सकता है. मेटा ने पिछले साल लगभग 11,000 कर्मचारियों को जो उनके कुल वर्क फोर्स का 13 प्रतिशत थे को नौकरी से निकाल दिया था.
जानकारों ने कहा कि इस साल भी उसी अनुपात में कटौती होने की आशंका है. हालांकि दूसरी तिमाही में अपेक्षित छटनी की संख्या अभी तय नहीं है. जिन परियोजनाओं में कटौती की आशंका जताई गई है. उनमें कुछ रियलिटी लैब्स, मेटा के हार्डवेयर और मेटावर्स डिवीजन शामिल है. लोगों ने कहा कि फेसबुक अब आभासी और संवर्धित रियलिटी उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के अपने प्रयासों से पीछे हटने की संकेत दे रही है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक में छटनी की खबर प्रकाशित होने के कुछ ही घंटो के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में मेटा के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई.
पढ़ें : Share Market : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट
मेटा के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुसान ली ने गुरुवार को मॉर्गन स्टेनली 2023 टेक्नोलॉजी के मीडिया और दूरसंचार सम्मेलन में कहा कि हम ऐप और रियलिटी लैब दोनों को एक साथ बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम चीजों को देख रहे हैं और इसका हिसाब-किताब कर रहे हैं कि हम कैसे अपने संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल कर सकते हैं. अवसरों का बेहतर इस्तेमाल करते हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहले भी इसके संकेत दिया था.
पढ़ें : Labour Law Changed For Apple : 'एपल के लिए बदल दिया लेबर लॉ, 12-12 घंटे करना होगा काम'
उन्होंने कहा कि 2023 मेटा में 'दक्षता का वर्ष' होगा. उन्होंने कहा था कि कंपनी कुछ परियोजनाओं के बंद किया जा सकता है. अक्टूबर में जकरबर्ग की भविष्यवाणी को देखते हुए निरंतर छटनी की आशंका जताई जा रही है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने हाल में अपने प्रदर्शन की समीक्षा की और तय किया कि नुकसान को कम करने के लिए और कर्मचारियों की छटनी की आवश्यकता है. गौरतलब है कि 2022 के बाद से आमेजन इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट ने भी बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छटनी की है. Layoffs.fyi जो उद्योग में नौकरी में कटौती पर नजर रखने वाली संस्था है ने एक रिपोर्ट में बताया कि आईटी बेस्ड कंपनियों से 2022 के बाद से लगभग 300,000 कर्मचारियों को निकाला जा चुका है.