ETV Bharat / business

Twitter New CEO: ट्विटर की सीईओ की कुर्सी पर एलन मस्क ने बैठाया कुत्ता, बोले- दूसरों से बेहतर - ट्विटर न्यू सीईओ

Twitter CEO Elon Musk अपना सीईओ पद छोड़ना चाहते हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी कुर्सी पर पालतू कुत्ते को बैठाया है. हालांकि, उन्होंने साल के अंत तक Twitter को नया सीईओ मिलने की उम्मीद भी जताई है.

Twitter New CEO
ट्वीटर का नया सीईओ
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क हमेशा अपने कारनामो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पिछले ही साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क इसमें लगातार नए-नए बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि ट्विटर को नए सीईओ को तलाश है. यानी वो अपना सीइओ पद छोड़ना चाहते हैं. हालांकि एलन मस्क की ये तलाश अब खत्म हो चुकी है. उन्होंने नए Twitter CEO की घोषणा कर दी है.

Twitter का नया CEO: Twitter का नया CEO कोई इंसान नहीं बल्कि एलन मस्क का पालतू कुत्ता है. जिसका नाम है Floki (Shibu Inc) हैं. एलन मस्क ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि यह दूसरों से अच्छा है. दूसरी फोटो ट्वीट कर मस्क ने लिखा कि ये नंबर के साथ अच्छा है. जबकि तीसरे फोटो में मस्क ने अपने नए सीईओ के स्टाइल वाली फोटो पोस्ट की है और उसकी प्रशंसा की है. लोग इस पर कई तरह के रिएक्शन दे भी रहे हैं. खबर लिखे जाने तक मस्क के इस पोस्ट को 224.4k लाइक मिल चुके हैं. वहीं, 9,244 लोगों ने कमेंट भी किया है. लोग इसे मजाकिया रुप में देख रहे हैं.

साल के अंत तक ट्विटर के सीईओ की उम्मीद : अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल के अंत तक ट्विटर के लिए सीईओ मिलने की उम्मीद है. दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में एक वीडियो कॉल के माध्यम से बोलते हुए, मस्क ने कहा कि यह सुनिश्चित करना कि मंच कार्य कर सकता है, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है. 'मुझे लगता है कि मुझे संगठन को स्थिर करने और यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि यह प्रॉफिट में रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक मैं ट्विटर का नया सीईओ ढूंढ लूंगा.

51 वर्षीय मस्क ने शुरुआत में वित्त वेबसाइट पेपाल से अपना धन कमाया, फिर अंतरिक्ष यान कंपनी स्पेसएक्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला बनाई. हाल के महीनों में, हालांकि, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की 44 अरब डॉलर की खरीद के आस-पास की अराजकता पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है. इस बीच, यूक्रेनी सेना ने मस्क की उपग्रह इंटरनेट सेवा स्टारलिंक का उपयोग किया क्योंकि यह रूस के चल रहे आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करती है. इसी के साथ मस्क को युद्ध के केंद्र में डाल दिया है.

फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर से थोड़ी ही कम है. उनका नेट वर्थ 196.5 बिलियन डॉलर है. इसी के साथ मस्क दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर इंसान फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड के सीईओ मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ 213.7 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं.

पढ़ें : Elon Musk New Tweet : Twitter के मालिक ने अमेरिका के इन कानूनों की आलोचना की

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क हमेशा अपने कारनामो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पिछले ही साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क इसमें लगातार नए-नए बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि ट्विटर को नए सीईओ को तलाश है. यानी वो अपना सीइओ पद छोड़ना चाहते हैं. हालांकि एलन मस्क की ये तलाश अब खत्म हो चुकी है. उन्होंने नए Twitter CEO की घोषणा कर दी है.

Twitter का नया CEO: Twitter का नया CEO कोई इंसान नहीं बल्कि एलन मस्क का पालतू कुत्ता है. जिसका नाम है Floki (Shibu Inc) हैं. एलन मस्क ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि यह दूसरों से अच्छा है. दूसरी फोटो ट्वीट कर मस्क ने लिखा कि ये नंबर के साथ अच्छा है. जबकि तीसरे फोटो में मस्क ने अपने नए सीईओ के स्टाइल वाली फोटो पोस्ट की है और उसकी प्रशंसा की है. लोग इस पर कई तरह के रिएक्शन दे भी रहे हैं. खबर लिखे जाने तक मस्क के इस पोस्ट को 224.4k लाइक मिल चुके हैं. वहीं, 9,244 लोगों ने कमेंट भी किया है. लोग इसे मजाकिया रुप में देख रहे हैं.

साल के अंत तक ट्विटर के सीईओ की उम्मीद : अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल के अंत तक ट्विटर के लिए सीईओ मिलने की उम्मीद है. दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में एक वीडियो कॉल के माध्यम से बोलते हुए, मस्क ने कहा कि यह सुनिश्चित करना कि मंच कार्य कर सकता है, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है. 'मुझे लगता है कि मुझे संगठन को स्थिर करने और यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि यह प्रॉफिट में रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक मैं ट्विटर का नया सीईओ ढूंढ लूंगा.

51 वर्षीय मस्क ने शुरुआत में वित्त वेबसाइट पेपाल से अपना धन कमाया, फिर अंतरिक्ष यान कंपनी स्पेसएक्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला बनाई. हाल के महीनों में, हालांकि, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की 44 अरब डॉलर की खरीद के आस-पास की अराजकता पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है. इस बीच, यूक्रेनी सेना ने मस्क की उपग्रह इंटरनेट सेवा स्टारलिंक का उपयोग किया क्योंकि यह रूस के चल रहे आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करती है. इसी के साथ मस्क को युद्ध के केंद्र में डाल दिया है.

फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के अनुसार मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर से थोड़ी ही कम है. उनका नेट वर्थ 196.5 बिलियन डॉलर है. इसी के साथ मस्क दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर इंसान फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड के सीईओ मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ 213.7 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं.

पढ़ें : Elon Musk New Tweet : Twitter के मालिक ने अमेरिका के इन कानूनों की आलोचना की

Last Updated : Feb 15, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.