नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई है.
यह जांच कथित तौर पर मुंजाल के करीबी एक व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की शिकायत से उपजी है, जिसकी जांच अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में की गई थी. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यह जांच हीरो मोटोकॉर्प के कुछ ट्रांजेक्शन में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से की गई पूर्व जांच के बाद शुरू की गई है.
टैक्स चोरी में पहले भी पड़ चुका है छापा
मार्च 2022 में हीरो मोटोकॉर्प पर टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग ने छापा मारा था. उस दौरान आयकर विभाग ने तलाशी के दौरान हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के घर की भी जांच की थी. विभाग की मूल कंपनी सीबीडीटी ने कंपनी का नाम लिए बिना एक बयान में कहा था कि उसे 800 करोड़ रुपये से अधिक के कथित अवैध व्यापार खर्च का पता चला है.
शेयर में आई 4 फीसदी गिरावट
ईडी के छापेमारी की खबर के साथ हीरो मोटरकार्प के शेयर स्टॉक मार्केट पर धड़ाम हो गए. कंपनी के शेयर लगभग 4 फीसदी तक गिर गए. शेयर 98.80 रुपये की गिरावट के साथ 3,104 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
![Hero Motocorp Share](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-08-2023/19152603_16x9_ed.jpg)