ETV Bharat / business

Apple Store In India : कितना अलग है मायानगरी के स्टोर से दिल्ली साकेत का Apple Store, तस्वीरों में देखें - एप्पल के सीईओ टिम कुक

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला है. एक मुबंई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खोला गया है तो वहीं, दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी मॉल में खोला गया है, आइए जानते हैं दोनों स्टोर्स में अंतर क्या है और क्या खासियत है.

Apple Store In India
भारत में एप्पल स्टोर
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत के मुबंई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला. इसके बाद दिल्ली में दूसरे स्टोर का भी आज उद्घाटन किया है. दोनों स्टोर्स की ओपनिंग ग्रैंड तरीके से हुई. उद्घाटन के समय वहां पर लोगों का जमावड़ा लगा था. लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. दोनों स्टोर्स एप्पल के ही हैं, लेकिन फिर भी दोनों में कुछ बेसिक सा अंतर दिखाई पड़ा. आइए देखते हैं दोनों स्टोर्स की अंदर की तस्वीरें और जानते हैं दोनों की खासियतें....

1. एप्पल साकेत स्टोर की तुलना में Apple BKC का स्टोर काफी बड़ा है. मुबंई का स्टोर 20 हजार स्क्वायर फुट में है वहीं, दिल्ली का एप्पल स्टोर 8,417 स्क्वायर फुट है. हालांकि दोनों स्टोर्स के लिए किराया लगभग समान है. Apple BKC स्टोर को चलाने के लिए कुक को 42 लाख रुपये का रेंट देना होगा. वहीं, दिल्ली स्टोर के लिए 40 लाख रुपये किराया का भुगतान करना होगा.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

2. एप्पल का दूसरा स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में खोला गया है. इसका उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुद किया. इस स्टोर में एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे. जैसे एप्पल आईफोन, एप्पल वॉच, एप्पल मैकबुक, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड और एप्पल टीवी जैसे प्रोडक्टस ग्राहक खरीद सकते हैं.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

3. एप्पल साकेत स्टोर में एक ‘Genius bar’ भी होगा, जहां कस्टमर्स हैंड्स ऑन टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए लोग अप्वाइंटमेंट बुक करा सकेगें. Apple के अनुसार जीनियस बार के तहत डिवाइस की पूरी सेटिंग, Apple आईडी रीकवरी, एप्पल केयर प्लान सेलेक्टिंग या मोडिफाईंग सब्सक्रिप्शन आदि सुविधाएं दी जाएंगी.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

4. कर्मचारियों के मामले में भी मुबंई का एप्पल स्टोर आगे है. वहां 100 कर्मचारी है, जबकि दिल्ली एप्पल स्टोर में 70 कर्मचारी हैं. हालांकि दोनों स्टोर्स में महिला कर्मचारियों की संख्या अधिक है. एप्पल के इन स्टोर्स में हिंदी, पंजाबी समेत करीब 40 भाषाओं को जानने वाले कर्मचारी मौजूद हैं.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

Apple Saket Store और Apple BKC स्टोर, भारत में पहले से मौजूद अन्य स्टोर में बड़ा फर्क है. जो एप्पल स्टोर भारत में पहले से चल रहे हैं, वे एप्पल की ओर से अधिकृत हैं, जबकि ये जो दो नए स्टोर खुले हैं, उस पर पूरा कंट्रोल एप्पल का ही है. इन दोनों स्टोर्स में आपको सिर्फ एप्पल के प्रोडक्ट मिलेंगे, जबकि ऑथराइज्ड स्टोर में थर्ड पार्टी कंपनियों के प्रोडक्ट भी बेचे जाते हैं.

पढ़ें : Apple Store in Delhi : दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने गर्मजोशी से किया लोगों का स्वागत

नई दिल्ली : एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत के मुबंई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला. इसके बाद दिल्ली में दूसरे स्टोर का भी आज उद्घाटन किया है. दोनों स्टोर्स की ओपनिंग ग्रैंड तरीके से हुई. उद्घाटन के समय वहां पर लोगों का जमावड़ा लगा था. लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. दोनों स्टोर्स एप्पल के ही हैं, लेकिन फिर भी दोनों में कुछ बेसिक सा अंतर दिखाई पड़ा. आइए देखते हैं दोनों स्टोर्स की अंदर की तस्वीरें और जानते हैं दोनों की खासियतें....

1. एप्पल साकेत स्टोर की तुलना में Apple BKC का स्टोर काफी बड़ा है. मुबंई का स्टोर 20 हजार स्क्वायर फुट में है वहीं, दिल्ली का एप्पल स्टोर 8,417 स्क्वायर फुट है. हालांकि दोनों स्टोर्स के लिए किराया लगभग समान है. Apple BKC स्टोर को चलाने के लिए कुक को 42 लाख रुपये का रेंट देना होगा. वहीं, दिल्ली स्टोर के लिए 40 लाख रुपये किराया का भुगतान करना होगा.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

2. एप्पल का दूसरा स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में खोला गया है. इसका उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुद किया. इस स्टोर में एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे. जैसे एप्पल आईफोन, एप्पल वॉच, एप्पल मैकबुक, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड और एप्पल टीवी जैसे प्रोडक्टस ग्राहक खरीद सकते हैं.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

3. एप्पल साकेत स्टोर में एक ‘Genius bar’ भी होगा, जहां कस्टमर्स हैंड्स ऑन टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए लोग अप्वाइंटमेंट बुक करा सकेगें. Apple के अनुसार जीनियस बार के तहत डिवाइस की पूरी सेटिंग, Apple आईडी रीकवरी, एप्पल केयर प्लान सेलेक्टिंग या मोडिफाईंग सब्सक्रिप्शन आदि सुविधाएं दी जाएंगी.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

4. कर्मचारियों के मामले में भी मुबंई का एप्पल स्टोर आगे है. वहां 100 कर्मचारी है, जबकि दिल्ली एप्पल स्टोर में 70 कर्मचारी हैं. हालांकि दोनों स्टोर्स में महिला कर्मचारियों की संख्या अधिक है. एप्पल के इन स्टोर्स में हिंदी, पंजाबी समेत करीब 40 भाषाओं को जानने वाले कर्मचारी मौजूद हैं.

Apple Store In India
दिल्ली साकेत स्टोर
Apple Store In India
मुबंई बीकेसी स्टोर

Apple Saket Store और Apple BKC स्टोर, भारत में पहले से मौजूद अन्य स्टोर में बड़ा फर्क है. जो एप्पल स्टोर भारत में पहले से चल रहे हैं, वे एप्पल की ओर से अधिकृत हैं, जबकि ये जो दो नए स्टोर खुले हैं, उस पर पूरा कंट्रोल एप्पल का ही है. इन दोनों स्टोर्स में आपको सिर्फ एप्पल के प्रोडक्ट मिलेंगे, जबकि ऑथराइज्ड स्टोर में थर्ड पार्टी कंपनियों के प्रोडक्ट भी बेचे जाते हैं.

पढ़ें : Apple Store in Delhi : दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने गर्मजोशी से किया लोगों का स्वागत

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.