मुंबई: क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का बाजार शुक्रवार को मामूली मंदा रहा. बिटकॉइन समेत अधिकांश टॉप टोकनों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन के दाम में 1.87 प्रतिशत का गिरावट दर्ज किया गया. क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 42,146 (लगभग 32 लाख रुपये) डॉलर पर कारोबार कर रही थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रिप्टोकरेंसी में अधिक गिरावट देखने को मिली है. Binance और Coinbase जैसे एक्सचेंज पर बिटकॉइन की कीमत में 2.57 प्रतिशत की गिरावट आई. शुक्रवार को इसकी वैश्विक कीमत 40,163 (लगभग 30.5 लाख रुपये) डॉलर थी.
टॉप करेंसियों में शामिल Ether में भी 1.80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. ईथर ने अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत 3,182 (लगभग 2.5 लाख रुपये) डॉलर से की. ग्लोबल एक्सचेंज पर भी इसकी कीमत में आज गिरावट आई. ईथर की कीमत में 2.35% की गिरावट दर्ज की गयी जिससे इसकी कीमत 3,037 (लगभग 2.34 लाख रुपये) डॉलर रही. इसके साथ ही Terra,Cardano,Solana,Binance Coin और Avalanche जैसे करेंसी में भी गिरावट देखने को मिली. मीम क्रिप्टोकरेंसी में Dogecoin को मामूली बढ़त मिली, Shiba Inu को नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- मर्सिडीज बेंज ने दी टेस्ला को चुनौती, बनाई सिंगल चार्ज में 1000 किमी दौड़ने वाली कार
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन का 41 हजार डॉलर के पार पहुंच गया था. इसके साथ ही दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम की कीमत में 4,704 रुपये के इजाफे के साथ 2,47,464 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, टॉप टोकनों की कीमतों में भी तेजी देखी गयी.