ETV Bharat / business

बिटकॉइन समेत कई टोकनों में गिरावट, लाइटकॉइन और सोलाना में तेजी - आज जाने क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार रविवार को मंदा रहा. बिटकॉइन (Bitcoin) समेत पॉपुलर टोकन मंदी के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं, सोलाना और लाइटकॉइन जैसे टोकनों में तेजी देखी गयी.

cryptocurrency news updates
बिटकॉइन समेत कई टोकनों में गिरावट, लाइटकॉइन और सोलाना में तेजी
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 9:20 AM IST

मुंबई: क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार रविवार को मंदा रहा. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में गिरावट देखी गयी. इसके विपरित सोलाना व लाइटकॉइन ने बढ़त बनाये रखा. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में मार्केट वैल्यू शनिवार के मुकाबले 0.69 प्रतिशत घटकर 1.87 ट्रिलियन डॉलर पर आयी. जानकारों के अनुसार बाजार में अभी बिटकॉइन की कुल हिस्‍सेदारी 40.81 प्रतिशत है. यह शनिवार के मुकाबले 0.07 प्रतिशत कम हो गई.

बिटकॉइन 0.4 फीसदी गिरावट के साथ 40,350 डॉलर के भाव पर ट्रेडिंग कर रही थी. साल 2022 में बिटकॉइन की कीमत में 13 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गयी है. लेकिन इसके इतर पिछले 24 घंटे के कारोबार में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 38.8 प्रतिशत रही. वहीं, दूसरी पॉपुलर टोकन इथीरियम (Ethereum) की हिस्सेदारी 18.5 प्रतिशत रही.

क्रिप्टो मार्केट में रविवार सुबह कारोबार के दौरान इथीरियम 0.2 प्रतिशत गिरकर 3041.27 डॉलर की कीमत पर आ गयी. वहीं, ईथर की कीमत में पिछले सप्‍ताह 2 फीसदी की बढ़त रही थी. इसके भाव 3 हजार डॉलर पहुंच गए थे. सोलाना का कारोबार 0.4 प्रतिशत चढ़कर 101.84 डॉलर और लाइटकॉइन 1.9 प्रतिशत चढ़कर 114.26 डॉलर पर पहुंच गयी. साथ ही पॉपुलर टोकन शीबा में 1.4 प्रतिशत गिरावट देखी गयी. वहीं, डॉजिकॉइन में भी 2.4 प्रतिशत की कमी दिखी.

ये भी पढ़ें- पांच प्रतिशत के कर स्लैब को हटायेगी जीएसटी परिषद, कुछ उत्पादों के लिए नई दरें संभव

गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शनिवार को तेजी रही. टॉप टोकनों के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन की कीमत में भी 0.43% की बढ़त रही. यह 13918 रुपए बढ़कर 32.26 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था. वहीं, टॉप 10 में शामिल इथीरियम की कीमत में 0.15% की गिरावट देखी गई.

मुंबई: क्रिप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) बाजार रविवार को मंदा रहा. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में गिरावट देखी गयी. इसके विपरित सोलाना व लाइटकॉइन ने बढ़त बनाये रखा. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में मार्केट वैल्यू शनिवार के मुकाबले 0.69 प्रतिशत घटकर 1.87 ट्रिलियन डॉलर पर आयी. जानकारों के अनुसार बाजार में अभी बिटकॉइन की कुल हिस्‍सेदारी 40.81 प्रतिशत है. यह शनिवार के मुकाबले 0.07 प्रतिशत कम हो गई.

बिटकॉइन 0.4 फीसदी गिरावट के साथ 40,350 डॉलर के भाव पर ट्रेडिंग कर रही थी. साल 2022 में बिटकॉइन की कीमत में 13 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गयी है. लेकिन इसके इतर पिछले 24 घंटे के कारोबार में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 38.8 प्रतिशत रही. वहीं, दूसरी पॉपुलर टोकन इथीरियम (Ethereum) की हिस्सेदारी 18.5 प्रतिशत रही.

क्रिप्टो मार्केट में रविवार सुबह कारोबार के दौरान इथीरियम 0.2 प्रतिशत गिरकर 3041.27 डॉलर की कीमत पर आ गयी. वहीं, ईथर की कीमत में पिछले सप्‍ताह 2 फीसदी की बढ़त रही थी. इसके भाव 3 हजार डॉलर पहुंच गए थे. सोलाना का कारोबार 0.4 प्रतिशत चढ़कर 101.84 डॉलर और लाइटकॉइन 1.9 प्रतिशत चढ़कर 114.26 डॉलर पर पहुंच गयी. साथ ही पॉपुलर टोकन शीबा में 1.4 प्रतिशत गिरावट देखी गयी. वहीं, डॉजिकॉइन में भी 2.4 प्रतिशत की कमी दिखी.

ये भी पढ़ें- पांच प्रतिशत के कर स्लैब को हटायेगी जीएसटी परिषद, कुछ उत्पादों के लिए नई दरें संभव

गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शनिवार को तेजी रही. टॉप टोकनों के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन की कीमत में भी 0.43% की बढ़त रही. यह 13918 रुपए बढ़कर 32.26 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था. वहीं, टॉप 10 में शामिल इथीरियम की कीमत में 0.15% की गिरावट देखी गई.

Last Updated : Apr 18, 2022, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.