मुंबई: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शनिवार को तेजी रही. टॉप टोकनों के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन की कीमत में भी 0.43% की बढ़त रही. यह 13918 रुपए बढ़कर 32.26 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था. वहीं, टॉप 10 में शामिल इथीरियम की कीमत में 0.15% की गिरावट देखी गई.
यह 363 रुपए बढ़कर 2.42 लाख रुपए पर आ गई. पॉपुलर टोकन सोलाना और बिनांस कॉइन में गिरावट देखने को मिली. वहीं, टेदर और USD कॉइन में भी बढ़त देखने को मिली. प्रचलित टेदर की कीमत में 0.08% की बढ़त देखी गई जिससे ये 80.21 रुपए पर आ गया. वहीं, USD कॉइन में भी 0.09% की बढ़त देखी गई. सोलाना की कीमत में 1.25 और बिनांस में 0.35% की गिरावट दर्ज की गयी.
गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का बाजार शुक्रवार को मामूली मंदा रहा. बिटकॉइन समेत अधिकांश टॉप टोकनों में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन के दाम में 1.87 प्रतिशत का गिरावट दर्ज किया गया. इससे पहले बृहस्पतिवार को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन का 41 हजार डॉलर के पार पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- लाइफ में पैसे की दिक्कत से बचने के लिए जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग
इसके साथ ही दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम की कीमत में 4,704 रुपये के इजाफे के साथ 2,47,464 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, टॉप टोकनों की कीमतों में भी तेजी देखी गयी. क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है. बिटकॉइन, इथीरियम, डॉजकॉइन और ऐसी ही कोई चार हजार किस्म की डिजिटल करेंसी इस समय चलन में है.