ETV Bharat / business

कॉम्पैक्ट, मिड-साइज, लार्ज और फुल-साइज एसयूवीज़ होने वाली हैं अब और भी महंगी, जानें क्या है कारण - मिड साइज एसयूवी पर सेस

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एसयूवीज़ पर लगने वाले सेस यानी उपकर में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि उन्होंने इस कैटेगरी में आने वाली एसयूवीज़ को परिभाषित भी किया है. देखा जाए तो अब इस फैसले के बाद कॉम्पैक्ट, मिड-साइज, लार्ज और फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट की कीमतों में भारी इजाफा होने वाला है.

Additional cess to be imposed on SUVs
एसयूवीज़ पर लगेगा अतिरिक्त सेस
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 4:29 PM IST

हैदराबाद: हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसयूवी पर लगने वाले सेस में बढ़ोत्तरी कर 22 प्रतिशत कर दिया है. लेकिन इसके साथ ही वित्त मंत्री ने एसयूवीज़ को परिभाषित भी किया है. इसके तहत 4 मीटर या उससे बड़ी, 1,500 सीसी या उससे अधिक के इंजन और 170 मिलीमीटर या उससे अधिक के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली कार को एसयूवी सेगमेंट में रखा जाएगा.

Additional cess to be imposed on SUVs
किआ कैरेंस

तो अगर आप एक कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी लेना चाहते हैं, तो 50वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा पेश किए गए नए नियम के तहत, आपको नई एसयूवी, एमयूवी और क्रॉसओवर सहित सभी प्रकार के युटिलिटी वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त 22 प्रतिशत सेस भी चुकाना होगा. हालांकि, 170 मिमी से अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सेडान को इस वर्गीकरण से बाहर रखा गया है और उन्हें एसयूवी नहीं माना जाएगा.

Additional cess to be imposed on SUVs
महिंद्रा एक्सयूवी700

6-सीटर एमयूवी को भी किया गया था शामिल

इससे पहले, छह या अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था वाले एमयूवी ने उच्च उपकर वर्गीकरण को दरकिनार कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप अन्य मानदंडों को पूरा करने के बावजूद इन पर कम उपकर लगा था. लेकिन इस खामी को 48वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद में संबोधित किया गया था, जिसका उद्देश्य एसयूवी की परिभाषा को स्पष्ट करना था.

Additional cess to be imposed on SUVs
हुंडई क्रेटा

1,200 सीसी इंजन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर लगेगा 15 प्रतिशत सेस

अब मौजूदा समय में 1,200 सीसी से कम इंजन वाली सब-फोर-मीटर सेडान और एसयूवी पर कम मुआवजा सेस लगाया जाता है, साथ ही 1,500 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कॉम्पैक्ट आकार की एसयूवी और एमपीवी पर भी कम मुआवजा उपकर लगता है. हालांकि, नई पीढ़ी की एसयूवी और एमयूवी जैसे महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर अब पिछले 15 प्रतिशत के बजाय 22 प्रतिशत अधिक उपकर लगेगा.

Additional cess to be imposed on SUVs
टोटोया फॉर्च्यूनर

टाटा सफारी से हुंडई क्रेटा तक होगी महंगी

इस घोषणा के बाद इसका असर ऑटो उद्योग पर काफी गहरा पड़ने वाला है, क्योंकि सबसे लोकप्रिय और अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट और मिड-साइज की एसयूवी और एमपीवी ज्यादा महंगी होने वाली हैं. देखा जाए तो अब हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, किआ कैरेंस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, मारुति इनविक्टो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइजर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसे कई अन्य एसयूवी और एमयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी.

हैदराबाद: हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसयूवी पर लगने वाले सेस में बढ़ोत्तरी कर 22 प्रतिशत कर दिया है. लेकिन इसके साथ ही वित्त मंत्री ने एसयूवीज़ को परिभाषित भी किया है. इसके तहत 4 मीटर या उससे बड़ी, 1,500 सीसी या उससे अधिक के इंजन और 170 मिलीमीटर या उससे अधिक के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली कार को एसयूवी सेगमेंट में रखा जाएगा.

Additional cess to be imposed on SUVs
किआ कैरेंस

तो अगर आप एक कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी लेना चाहते हैं, तो 50वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा पेश किए गए नए नियम के तहत, आपको नई एसयूवी, एमयूवी और क्रॉसओवर सहित सभी प्रकार के युटिलिटी वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त 22 प्रतिशत सेस भी चुकाना होगा. हालांकि, 170 मिमी से अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सेडान को इस वर्गीकरण से बाहर रखा गया है और उन्हें एसयूवी नहीं माना जाएगा.

Additional cess to be imposed on SUVs
महिंद्रा एक्सयूवी700

6-सीटर एमयूवी को भी किया गया था शामिल

इससे पहले, छह या अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था वाले एमयूवी ने उच्च उपकर वर्गीकरण को दरकिनार कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप अन्य मानदंडों को पूरा करने के बावजूद इन पर कम उपकर लगा था. लेकिन इस खामी को 48वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद में संबोधित किया गया था, जिसका उद्देश्य एसयूवी की परिभाषा को स्पष्ट करना था.

Additional cess to be imposed on SUVs
हुंडई क्रेटा

1,200 सीसी इंजन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर लगेगा 15 प्रतिशत सेस

अब मौजूदा समय में 1,200 सीसी से कम इंजन वाली सब-फोर-मीटर सेडान और एसयूवी पर कम मुआवजा सेस लगाया जाता है, साथ ही 1,500 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कॉम्पैक्ट आकार की एसयूवी और एमपीवी पर भी कम मुआवजा उपकर लगता है. हालांकि, नई पीढ़ी की एसयूवी और एमयूवी जैसे महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर अब पिछले 15 प्रतिशत के बजाय 22 प्रतिशत अधिक उपकर लगेगा.

Additional cess to be imposed on SUVs
टोटोया फॉर्च्यूनर

टाटा सफारी से हुंडई क्रेटा तक होगी महंगी

इस घोषणा के बाद इसका असर ऑटो उद्योग पर काफी गहरा पड़ने वाला है, क्योंकि सबसे लोकप्रिय और अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट और मिड-साइज की एसयूवी और एमपीवी ज्यादा महंगी होने वाली हैं. देखा जाए तो अब हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, किआ कैरेंस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, मारुति इनविक्टो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइजर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसे कई अन्य एसयूवी और एमयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.