ETV Bharat / business

Coal India Production : कोल इंडिया का प्रोडक्शन 12.6 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंचा - september

कोल इंडिया लिमिटेड के सालाना उत्पादन में काफी तेजी देखने को मिली है. सितंबर में इसका उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया है. पढ़ें, पूरी खबर...

Coal India Production
कोल इंडिया लिमिटेड
author img

By PTI

Published : Oct 2, 2023, 4:10 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन सितंबर में सालाना आधार पर 12.6 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया है. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका उत्पादन 11.3 फीसदी बढ़कर 33.29 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 29.9 करोड़ टन था.

सितंबर में सीआईएल का कोयला उठाव 12.6 प्रतिशत बढ़कर 5.51 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 4.89 करोड़ टन था. अप्रैल-सितंबर की अवधि में महारत्न कंपनी का कोयला उठाव भी 8.6 प्रतिशत बढ़कर 36.07 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 33.2 करोड़ टन था. घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है.

कोल इंडिया लिमिटेड भारत के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनी है. यह भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ है. बता दें कि लगभग 272,000 कर्मचारियों के साथ यह भारत का 9वां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है. पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिली थी. एनएसई निफ्टी पर 295 बढ़त के साथ कारोबार की है.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन सितंबर में सालाना आधार पर 12.6 फीसदी बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया है. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका उत्पादन 11.3 फीसदी बढ़कर 33.29 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 29.9 करोड़ टन था.

सितंबर में सीआईएल का कोयला उठाव 12.6 प्रतिशत बढ़कर 5.51 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 4.89 करोड़ टन था. अप्रैल-सितंबर की अवधि में महारत्न कंपनी का कोयला उठाव भी 8.6 प्रतिशत बढ़कर 36.07 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 33.2 करोड़ टन था. घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है.

कोल इंडिया लिमिटेड भारत के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनी है. यह भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ है. बता दें कि लगभग 272,000 कर्मचारियों के साथ यह भारत का 9वां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है. पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिली थी. एनएसई निफ्टी पर 295 बढ़त के साथ कारोबार की है.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.