ETV Bharat / business

सेलो वर्ल्ड के शेयरों में आई तेजी, 28 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ लिस्ट

author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 4:47 PM IST

घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी निर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड के शेयरों की शुरुआत आज 28 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ हुई है. कंपनी का आईपीओ इससे पहले 30 अक्टूबर को खुला था. पढ़ें पूरी खबर...(Cello World, shares, premium, public issue, Initial Public Offering, IPO, Stationery maker Cello, Cello IPO, OFS, Cello Share Price)

Cello World
सेलो वर्ल्ड

नई दिल्ली: घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी निर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड के शेयर सोमवार को लिस्ट हुए है. इसके शेयर 648 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 28 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए है. शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से सेंट 28.24 रुपये की तेजी के साथ 831 रुपये पर अपनी शुरुआत की है. इसके बाद यह शेयर 28.81 फीसदी बढ़कर 834.70 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 27.93 फीसदी की उछाल के साथ 829 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. सुबह के सौदों के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,769.44 करोड़ रुपये था.

सेलो वर्ल्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को सदस्यता के आखिरी दिन 38.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सार्वजनिक निर्गम का मूल्य दायरा 617 से 648 रुपये प्रति शेयर था. मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड के पास तीन प्रमुख श्रेणियों में उत्पाद पोर्टफोलियो है - उपभोक्ता घरेलू सामान, लेखन उपकरण और स्टेशनरी, और मोल्डेड फर्नीचर और संबंधित उत्पाद है. 2017 में, इसने 'सेलो' ब्रांड के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर व्यवसाय में कदम रखा था.

इससे पहले सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (stationery manufacturer Cello World Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर तक खुला था. बता दें कि कंपनी आईपीओ के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये की इंनिशियल शेयर बिक्री शुरू की थी. सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का पहला पब्लिक इश्यू 1 नवंबर को समाप्त हुआ, जिसके बाद इसकी एंकर बुकिंग शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी निर्माता सेलो वर्ल्ड लिमिटेड के शेयर सोमवार को लिस्ट हुए है. इसके शेयर 648 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 28 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए है. शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से सेंट 28.24 रुपये की तेजी के साथ 831 रुपये पर अपनी शुरुआत की है. इसके बाद यह शेयर 28.81 फीसदी बढ़कर 834.70 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 27.93 फीसदी की उछाल के साथ 829 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. सुबह के सौदों के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,769.44 करोड़ रुपये था.

सेलो वर्ल्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को सदस्यता के आखिरी दिन 38.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सार्वजनिक निर्गम का मूल्य दायरा 617 से 648 रुपये प्रति शेयर था. मुंबई स्थित सेलो वर्ल्ड के पास तीन प्रमुख श्रेणियों में उत्पाद पोर्टफोलियो है - उपभोक्ता घरेलू सामान, लेखन उपकरण और स्टेशनरी, और मोल्डेड फर्नीचर और संबंधित उत्पाद है. 2017 में, इसने 'सेलो' ब्रांड के तहत ग्लासवेयर और ओपल वेयर व्यवसाय में कदम रखा था.

इससे पहले सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (stationery manufacturer Cello World Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर तक खुला था. बता दें कि कंपनी आईपीओ के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये की इंनिशियल शेयर बिक्री शुरू की थी. सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का पहला पब्लिक इश्यू 1 नवंबर को समाप्त हुआ, जिसके बाद इसकी एंकर बुकिंग शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 6, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.