ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी, बिटकॉइन समेत पॉपुलर कॉइन में उछाल

ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी रही. सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन 30,000 डॉलर के ऊपर आया. अन्य प्रमुख टोकनों की कीमतों में भी 5 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया.

Cryptocurrency Prices Today in India
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी, बिटकॉइन समेत पॉपुलर कॉइन में उछाल , Cryptocurrency Prices Today in India
author img

By

Published : May 20, 2022, 12:27 PM IST

Updated : May 20, 2022, 1:01 PM IST

हैदराबाद: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज तेजी देखने के मिली. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.87% फीसदी की बढ़त के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर रहा. ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट में सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन 30,000 डॉलर के ऊपर आ गया. इथेरियम में भी उछाल देखने को मिला. अन्य प्रमुख टोकन की कीमतों में भी 5 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया.

कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर बिटकॉइन 3.31% तेजी के साथ 30,161.85 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इथेरियम 3.37 फीसदी उछाल के साथ 2,020.83 डॉलर पर ट्रेड किया. मेटा पेय (MetaPay) में 1247.36 फीसदी की तेजी देखी गयी. वहीं, नेकॉइन (Nekocoin) की कीमत में 842.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. यूनाइटे बिटकॉइन (UBTC) में 778.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें- STOCK MARKET UPDATES : जोरदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआत में 906 अंक का उछाल

सोलाना (Solana) की कीमत में 1.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यह बढ़कर 51.62 डॉलर पर ट्रेड किया. कार्डानो (Cardano) के दाम में 2.46 फीसदी उछाल आया. यह बढ़कर 0.5315 डॉलर पर कारोबार किया. एवलॉन्च (Avalanche) की कीमत में 0.41प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 29.95 डॉलर पर ट्रेड किया. बीएनबी (BNB) के दाम में 4.18 प्रतिशत उछाल आया. ये 307.80 डॉलर पर ट्रेड किया. शिबा इनु (Shiba Inu) की कीमत में भी 1.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये बढ़कर 0.00001184 डॉलर पर कारोबार किया. एक्सआरपी (XRP) 5.22 फीसदी उछाल % के साथ 0.4312 डॉलर पर ट्रेड किया. डोजकॉइन (Dogecoin) 2.54 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 0.08664 डॉलर पर कारोबार किया.

हैदराबाद: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज तेजी देखने के मिली. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.87% फीसदी की बढ़त के साथ 1.28 ट्रिलियन डॉलर पर रहा. ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट में सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन 30,000 डॉलर के ऊपर आ गया. इथेरियम में भी उछाल देखने को मिला. अन्य प्रमुख टोकन की कीमतों में भी 5 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया.

कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर बिटकॉइन 3.31% तेजी के साथ 30,161.85 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इथेरियम 3.37 फीसदी उछाल के साथ 2,020.83 डॉलर पर ट्रेड किया. मेटा पेय (MetaPay) में 1247.36 फीसदी की तेजी देखी गयी. वहीं, नेकॉइन (Nekocoin) की कीमत में 842.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. यूनाइटे बिटकॉइन (UBTC) में 778.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें- STOCK MARKET UPDATES : जोरदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआत में 906 अंक का उछाल

सोलाना (Solana) की कीमत में 1.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यह बढ़कर 51.62 डॉलर पर ट्रेड किया. कार्डानो (Cardano) के दाम में 2.46 फीसदी उछाल आया. यह बढ़कर 0.5315 डॉलर पर कारोबार किया. एवलॉन्च (Avalanche) की कीमत में 0.41प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 29.95 डॉलर पर ट्रेड किया. बीएनबी (BNB) के दाम में 4.18 प्रतिशत उछाल आया. ये 307.80 डॉलर पर ट्रेड किया. शिबा इनु (Shiba Inu) की कीमत में भी 1.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये बढ़कर 0.00001184 डॉलर पर कारोबार किया. एक्सआरपी (XRP) 5.22 फीसदी उछाल % के साथ 0.4312 डॉलर पर ट्रेड किया. डोजकॉइन (Dogecoin) 2.54 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 0.08664 डॉलर पर कारोबार किया.

Last Updated : May 20, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.