नई दिल्ली: देश की पुरानी एफएमएलसीजी कंपनी डाबर, जिसका मालिकाना हक रखने वाली बर्मर फैमिली ने रेलिगेयर इंटरप्राइजेज की अपनी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर पेश किया है. बता दें कि बर्मर फैमिली इस ओपन ऑफर में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज से से 26 फीसदी खरीदना चाहती है. कंपनी ने इस बात की जानकारी खुद शेयर मार्केट को दी है. जानकारी के मुताबिक बर्मर फैमिली इस खुले ऑफर से 255.03 डॉलर मतलब करीब 2,116 करोड़ रुपये का है.
बर्मर फैमिली बनेगा 50 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदार
इस ओपन ऑफर में पूरन एसोसिएट्स, वीआईसी एंटरप्राइजेज, मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग और एमबी फिनमार्ट कंपनी हिस्सा लेंगी. वहीं, ये कंपनियां 235 रुपये प्रति इक्किटी शेयर की दर से रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 90,042,541 शेयर खरीदेंगे. बर्मर फैमिली के पास पहले से ही रेलिगेयर इंटरप्राइजेज की करीब 21 फीसदी शेयर के हिस्सेदार है. वहीं, अगर कंपनी ओपन ऑफर में 26 फीसदी और खरीदती है तो बर्मर फैमिली के पास रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के 50 फीसदी से ज्यादा के शेयर के हिस्सेदार बन जाएंगे.
इसका साफ तौर पर मतलब है कि बर्मर फैमिली के पास रेलिगेयर इंटरप्राइजेज का कंट्रोलिंग स्टेक होगा. बर्मर फैमिली से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज को इस ओपन ऑफर का मैनेजर बनाया हुआ है. वहीं, फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के पब्लिक शेयरहोल्डर 10 वर्किंग डेज में अपना शेयर दे सकते है. इसके बदले उन्हें खुले ऑफर में पेश की गई दर के हिसाब से कैश में भुगतान किया जाएगा.