नई दिल्ली : एएसके ऑटोमोटिव के शेयर में उछाल देखने को मिला. बुधवार को इश्यू प्राइस 282 रुपये के मुकाबले आठ प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ कंपनी का शेयर लिस्ट हुआ है. बीएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 8.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304.90 रुपये पर शुरुआत की. फिर 10.54 प्रतिशत बढ़कर 311.75 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 7.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 303.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.
कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 6,022.71 करोड़ रुपये था. एएसके ऑटोमोटिव के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे व अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 51.14 गुना अभिदान मिला था. 833.91 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 268-282 रुपये प्रति शेयर था. बता दें, गुरुग्राम स्थित एएसके ऑटोमोटिव भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. जिसकी 2022 वित्तीय वर्ष में बाजार हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत है.
कंपनी इन-हाउस डिजाइनिंग, विकास और विनिर्माण क्षमताओं के साथ सुरक्षा प्रणालियों और महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग समाधानों की आपूर्ति करती है. कंपनी के ग्राहक में टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बजाज ऑटो शामिल हैं. बता दें, मंगलवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार बंद था. वहीं, आज बाजार की शुरूआत उछाल के साथ हुआ. लगभग सभी कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए.