मुंबई: ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा ग्रुप अपनी सालान सिंगल्स डे शॉपिंग समारोह लेकर आ रही है. सिंगल्स डे शॉपिंग सेल में भारी छूट पेश होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी ग्राहकों का विश्वास कम स्तर पर बना हुआ है. यह शॉपिंग सेल मंगलवार को शुरू होगी कई हफ्तों तक चलेगा है. इस साल सबसे कम कीमतों पर 80 मिलियन से अधिक प्रोडक्ट की पेशकश होने जा रहा है.
इस साल ब्रांडों के लिए उसका टमॉल मार्केटप्लेस और छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए उसकी ताओबाओ साइट है. आमतौर पर दिए जाने वाले डिस्काउंट कूपन के अलावा कुछ उत्पादों की कीमत में 15 फीसदी की कटौती की पेशकश होगी. बता दें कि टमॉल चीन में अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में प्रोडक्ट की कीमतों की तुलना करेगा और सबसे कम कीमत वाले उत्पादों को टैग करेगा.
चीन के आर्थिक बढ़ोतरी में आई कमी
पिछले साल के अंत में कोविड-19 बैन हटने के बाद चीन ने उम्मीद से कहीं अधिक धीमी आर्थिक बढ़ोतरी किया है. इसके साथ ही कई चीनियों के लिए नौकरी की असुरक्षा पैदा हो गई है. लेकिन हाल ही में ऐसे संकेत मिले हैं कि अर्थव्यवस्था स्थिर हो रही है और खुदरा बिक्री सितंबर में 5.5 फीसदी बढ़ी है, जो अगस्त में 4.6 फीसदी पर था.
दो पीरियड्स में लगेगी अलीबाबा ग्रुप की सेल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाबा इस साल कुल सब्सिडी और कूपन देने की योजना बना रहा है. साथ ही इस बार ताओबाओ और टमॉल ने अनोखा निवेश की इरादा जताई है. मंगलवार से शुरू होगी और फिर खरीदारी दो पीरियड्स में की जाएगी. पहला 31 अक्टूबर की शाम से 3 नवंबर तक और दूसरा 10 और 11 नवंबर तक किया जाएगा. इसको दो भाग में बांटने से डिलीवरी के लॉजिस्टिक्स को मैनेज करने में मदद हो जाती है.
बता दें कि पिछले साल कंपनी ने पहली बार इस सेल के लिए सेलिंग नंबर की घोषणा नहीं की थी, केवल यह कहा था कि कुल राशि 2021 के अनुरूप थी. इस सेल का प्रचार कम हो रहा है क्योंकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शेयर प्रॉस्पेरिटी पर जोर देते हैं.