ETV Bharat / business

ऐसी होगी Akasa Air के चालक दल की पोशाक - नई एयरलाइन

नई एयरलाइन 'आकाश एयर' (Akasa Air) इसी महीने के आखिर तक उड़ान सेवाएं शुरू कर सकती है. कंपनी ने अपने चालक दल की पोशाक तय कर दी. इसकी खासियत के बारे में भी बताया है.

Akasa Air unveils airline crew uniform
ऐसी होगी आकाश एयर के चालक दल की पोशाक
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:05 PM IST

मुंबई : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला प्रवर्तित आकाश एयर ने सोमवार को अपने चालक दल की पोशाक से पर्दा उठाया. यह विमानन कंपनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है. आकाश एयर ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी. कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है. इसके बाद उसे वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोशाक को चालक दल के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आराम ध्यान को रखकर तैयार किया गया है. आकाश ने कहा कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. उनके कपड़े विशेष रूप से आकाश एयर के लिए बनाए गए हैं. इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया.

मुंबई : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला प्रवर्तित आकाश एयर ने सोमवार को अपने चालक दल की पोशाक से पर्दा उठाया. यह विमानन कंपनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है. आकाश एयर ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी. कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है. इसके बाद उसे वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोशाक को चालक दल के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आराम ध्यान को रखकर तैयार किया गया है. आकाश ने कहा कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. उनके कपड़े विशेष रूप से आकाश एयर के लिए बनाए गए हैं. इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया.

पढ़ें- जुलाई तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगा आकाश एयर

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.