ETV Bharat / business

Birla Group New Store:आदित्य बिड़ला ग्रुप का पश्चिम एशिया में विस्तार, इस देश में खोली लुई फिलिप ब्रांड की पहली दुकान - लुई फिलिप ब्रांड

आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) अब पश्चिम एशिया क्षेत्र में भी अपना व्यापार फैला रही है. कंपनी ने पुरुषों के पहनने वाले कपड़ों के प्रीमियम ब्रांड लुई फिलिप (Louis Philippe Brand) की पहली दुकान यूएई में खोली है. पढ़ें पूरी खबर...

Birla Group New Store
आदित्य बिड़ला ग्रुप की लुई फिलिप ब्रांड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 10:07 AM IST

नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला ग्रुप अब पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी धाक जमाने को तैयार है. बिड़ला ग्रुप के ही ब्रांड लुई फिलिप ने संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पहली दुकान खोली है. जो पुरुषों के पहनने वाले कपड़ों के प्रीमियम ब्रांड में से एक है. यूएई में दुकान खोलने के साथ ही कंपनी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है.

कंपनी के प्रीमियम ब्रांड के अध्यक्ष जैकब जॉन ने कहा कि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) की योजना है कि वह जल्द ही पूरे पश्चिम एशिया में अपने ब्रांड के नये स्टोर (ईबीओ) शुरू कर दे. और खुदरा क्षेत्र में विस्तार करने की अपनी योजना का अमल करे. Jacob John ने कहा कि नई दुकान 2,000 वर्गफुट में फैली है और इसमें विभिन्न प्रकार के कपड़े मिलेंगे. कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

आदित्य बिड़ला समूह एक मल्टीनेशनल कंपनी है. जिसका बिजनेस थाइलैंड, दुबई, सिंगापुर, म्यांमार, लाओस, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मिस्र, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, अमेरिका और इटली जैसे 25 देशों में फैला हुआ है. साथ ही यह भारत में ब्रांडेड कपड़ों के बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है. आदित्य बिड़ला समूह की Aditya Birla Fashion and Retail Limited (ABFRL) में लुई फिलिप, वैन ह्युसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांड हैं.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला ग्रुप अब पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी धाक जमाने को तैयार है. बिड़ला ग्रुप के ही ब्रांड लुई फिलिप ने संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पहली दुकान खोली है. जो पुरुषों के पहनने वाले कपड़ों के प्रीमियम ब्रांड में से एक है. यूएई में दुकान खोलने के साथ ही कंपनी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है.

कंपनी के प्रीमियम ब्रांड के अध्यक्ष जैकब जॉन ने कहा कि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) की योजना है कि वह जल्द ही पूरे पश्चिम एशिया में अपने ब्रांड के नये स्टोर (ईबीओ) शुरू कर दे. और खुदरा क्षेत्र में विस्तार करने की अपनी योजना का अमल करे. Jacob John ने कहा कि नई दुकान 2,000 वर्गफुट में फैली है और इसमें विभिन्न प्रकार के कपड़े मिलेंगे. कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

आदित्य बिड़ला समूह एक मल्टीनेशनल कंपनी है. जिसका बिजनेस थाइलैंड, दुबई, सिंगापुर, म्यांमार, लाओस, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मिस्र, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, अमेरिका और इटली जैसे 25 देशों में फैला हुआ है. साथ ही यह भारत में ब्रांडेड कपड़ों के बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है. आदित्य बिड़ला समूह की Aditya Birla Fashion and Retail Limited (ABFRL) में लुई फिलिप, वैन ह्युसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांड हैं.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.