नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1.37 प्रतिशत बढ़कर 1,761.63 करोड़ रुपये रहा है. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने बृहस्पतिवार को बीएसई यह सूचना दी. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,737.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बता दें, पनी की कुल आय सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,648.91 करोड़ रुपये थी. एपी-सेज का कुल व्यय भी बढ़कर आलोच्य तिमाही में 4,477 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 2022-23 की दूसरी तिमाही में 3,751.54 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका EBITDA साल-दर-साल 49 फीसदी बढ़कर 7,429 करोड़ रुपये हो गया है. APSEZ के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अदानी ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के दौरान 12,894 करोड़ रुपये का अपना उच्चतम अर्ध-वार्षिक राजस्व, 7,429 करोड़ रुपये का EBITDA और 203 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) का कार्गो वॉल्यूम दर्ज करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है.
अदानी पोर्ट के प्रमुख बंदरगाह, मुंद्रा ने सफल संचालन के 25 साल पूरे कर लिए हैं और एक महीने में 16 एमएमटी से अधिक कार्गो वॉल्यूम संभालने वाला देश का पहला बंदरगाह बनकर एक और मील का पत्थर दर्ज किया है. बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में APSEZ की घरेलू कार्गो वॉल्यूम वृद्धि भारत की कार्गो वॉल्यूम वृद्धि दर से 2 गुना अधिक है.