नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप लगातार बिजनेस क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली एसीसी लिमिटेड ने घोषणा कि वह सीमेंट निर्माता एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीसीपीएल) को अधिग्रहण करेगी. सोमावर को एसीसी लिमिटेड ने बताया कि 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एसीसीपीएल बचे हुए 55 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. फिलहाल कंपनी में इसकी 45 फीसदी हिस्सेदारी है. अधिग्रहण को आंतरिक स्रोतों से वित्त पोषित किया जाएगा. बता दें कि 55 फीसदी इक्विटी के लिए अधिग्रहण की लागत 425.96 करोड़ रुपये होगी.
एसीसीपीएल की हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 1.3 एमटीपीए सीमेंट क्षमता है, जबकि इसकी सहायक कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एएफसीपीएल) की पंजाब के राजपुरा में 1.5 एमटीपीए सीमेंट क्षमता है. एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ, हम अपने विकास पथ को आगे बढ़ा रहे हैं. आगे कहा कि अपने पोर्टफोलियो को समृद्ध कर रहे हैं और अपने सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन की दिशा में अपनी यात्रा को तेज कर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक कदम एसीसी की सीमेंट क्षमता को बढ़ाता है. 2028 तक अडाणी के सीमेंट कारोबार की 140 एमटीपीए क्षमता के समग्र लक्ष्य पर प्रगति करता है. अगले सात दिन में अधिग्रहण पूरा हो जाएगा.