नई दिल्ली : अडाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान (UL license to Adani Data Networks) किया गया है. इस लाइसेंस के जरिये कंपनी देश में हर तरह की दूरसंचार सेवाएं दे सकती है. इस घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने अडाणी समूह की कंपनी एडीएनएल को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस दिए जाने की जानकारी दी. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'अडाणी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (UL) लाइसेंस मिल गया है.' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह लाइसेंस सोमवार को जारी किया गया.
हालांकि, इस संबंध में भेजे गए ई-मेल का अडाणी समूह ने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया. अडाणी समूह ने हाल में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था. उस समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी. एडीएनएल ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था.
(पीटीआई-भाषा)