नई दिल्ली: कार खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है, पर बजट पूरा करना इतना आसान नहीं होता है. ऐसे में कार खरीदने का सपना पूरा करने का तरीका है कार लोन, जिनके सहारे आप कार खरीद सकते हैं. लेकिन कार लोन लेने से पहले कार लोन पर लगने वाले ब्याज दर को जरुर जान लें, अन्यथा परेशानी में भी पड़ सकते हैं. हमेशा उन बैंकों का चयन करें जो कम ब्याज दर पर कार लोन देते हैं.
जानिए उन बैंकों के बारे में जो कम ब्याज रेट पर कार लोन देते हैं-
- यूको बैंक (UCO Bank)- यूको बैंक में कार लोन का ब्याज दर 8.70 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होता है. इसके साथ ही आपको लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. इस बैंक का हर महीना का ईएमआई 15,937 रुपये से शुरू होता है.
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार लोन के लिए 8.70 फीसदी का ब्याज दर है. इस बैंक का हर महीने का ईएमआई 15,937 रुपये से शुरू होता है. इसके साथ बैंक प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करती है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)- बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन लेना काफी सस्ता पड़ सकता है. BoB की ब्याज दर 8.70 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होता है. इसके साथ ही बैंक 2500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लेती है.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)- भारतीय स्टेट बैंक में कार लोन के लिए 8.75 फीसदी का ब्याज दर है. इस बैंक का हर महीने का ईएमआई 15,962 रुपये से शुरू होता है. इसके साथ बैंक प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करती है.
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)- आईडीबीआई बैंक में कार लोन के लिए 8.75 फीसदी का ब्याज दर है. इस बैंक का हर महीने का ईएमआई 15,962 रुपये से शुरू होता है.
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)- एक्सिस बैंक में कार लोन लेने के लिए 9.15 फीसदी का ब्याज दर शुरू होता है. इसके साथ ही बैंक से लेन के लिए 3500 से 12000 तक प्रोसेसिंग फीस लगता है.
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)- आईसीआईसीआई बैंक में कार लोन की ब्याज दर 8.95 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होता है. इसके साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है.
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)- पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन लेने के लिए बैंक 8.80 फीसदी का ब्याज दर लेती है. वहीं, इस बैंक का हर महीने का ईएमआई 15,988 रुपये से शुरू होता है.