ETV Bharat / business

पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 32 कंपनियों ने किए आवेदनः वैष्णव - पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएलआई के तहत आईटी हार्डवेयर योजना का लाभ उठाने के लिए 32 कंपनियों ने अप्लाई किया है.

Ashwini Vaishnav
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, फाइल फोटो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि एचपी, डेल और लेनोवो समेत 32 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए संचालित 'उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन' (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन किया है. वैष्णव ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि आईटी हार्डवेयर के लिए संचालित पीएलआई योजना के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है.

  • #WATCH | Union Minister for Electronics & Information Technology Ashwini Vaishnaw says, "Prime Minister's vision of AatmaNirbhar Bharat and Make in India has created such a strong attraction for the entire world that the global manufacturing companies are coming to India,… pic.twitter.com/WdwW9oVBz5

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैष्णव ने कहा, "भारत एक विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला भागीदार और मूल्य-वर्धित भागीदार के रूप में उभर रहा है. कंपनियां विनिर्माण और डिजाइन के लिए भारत आकर खुश हैं." उन्होंने कहा कि आईटी हार्डवेयर योजना के लिए पीएलआई के तहत अब तक कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इसे आईटी हार्डवेयर कंपनियों की अच्छी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा, 'कंपनियों की यह प्रतिक्रिया अनुमान से कहीं अधिक है.' आवेदन करने वाली कंपनियों में डेल, एचपी और लेनोवो जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं.

सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के इरादे से आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत चुनी जाने वाली कंपनियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यह योजना इस लिहाज से भी अहम है कि सरकार ने एक नवंबर से लैपटॉप एवं टैबलेट जैसे आईटी उपकरणों के आयात पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की है. अब इन उत्पादों का सीधे आयात नहीं किया जा सकेगा और इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें : सरकार ने Digital India Project के विस्तार को मंजूरी दी, 14,903 करोड़ रुपये का आवंटन

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि एचपी, डेल और लेनोवो समेत 32 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए संचालित 'उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन' (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन किया है. वैष्णव ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि आईटी हार्डवेयर के लिए संचालित पीएलआई योजना के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है.

  • #WATCH | Union Minister for Electronics & Information Technology Ashwini Vaishnaw says, "Prime Minister's vision of AatmaNirbhar Bharat and Make in India has created such a strong attraction for the entire world that the global manufacturing companies are coming to India,… pic.twitter.com/WdwW9oVBz5

    — ANI (@ANI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैष्णव ने कहा, "भारत एक विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला भागीदार और मूल्य-वर्धित भागीदार के रूप में उभर रहा है. कंपनियां विनिर्माण और डिजाइन के लिए भारत आकर खुश हैं." उन्होंने कहा कि आईटी हार्डवेयर योजना के लिए पीएलआई के तहत अब तक कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इसे आईटी हार्डवेयर कंपनियों की अच्छी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा, 'कंपनियों की यह प्रतिक्रिया अनुमान से कहीं अधिक है.' आवेदन करने वाली कंपनियों में डेल, एचपी और लेनोवो जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं.

सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के इरादे से आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत चुनी जाने वाली कंपनियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यह योजना इस लिहाज से भी अहम है कि सरकार ने एक नवंबर से लैपटॉप एवं टैबलेट जैसे आईटी उपकरणों के आयात पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की है. अब इन उत्पादों का सीधे आयात नहीं किया जा सकेगा और इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें : सरकार ने Digital India Project के विस्तार को मंजूरी दी, 14,903 करोड़ रुपये का आवंटन

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.