मुंबई: टेलीकॉम कंपनियों की तमाम कोशिशों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर मामले में कंपनियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. जिसके बाद देश की बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए.
वहीं, भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक यानी 4 प्रतिशत तक की बढ़त लिए हुए है. इसके अलावा रिलायंस, टीसीएस और एचसीएल के शेयरों में भी तेजी का रुख बना हुआ है. इन तीनों कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाने हैं.
ये भी पढ़ें- बजट 2020: सस्ते हो सकते हैं खिलौने, फर्नीचर और जूते
बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 3.68 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की घटकर 41,928.88 पर चल रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 1.85 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 12,353.65 अंक पर चल रहा है.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,932.56 अंक पर और निफ्टी 12,355.50 अंक पर बंद हुआ था.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने इस संबंध में वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और अन्य दूरसंचार कंपनियों की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. इन कंपनियों ने शीर्ष अदालत से उसके एजीआर पर पहले दिए गए निर्णय के कुछ निर्देशों पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका दायर की थी.