मुंबई: कारोबार में सेंसेक्स ने 267.64 अंको या 0.72% प्रतिशत के गिरावट के साथ 37,060.37 पर बंद हुआ. इसने 37,022.52 का निचला और 37,406.55 का उच्च स्तर छुआ.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 98.30 अंक या 0.89% प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ.
देश के शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान काफी उथापटक देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 37,298.73 पर, एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 11,018.15 पर खुला.
सेंसेक्स के शेयरों में हीरोमोटोकार्प,मारुति और इंफोसिस में मामूली बढ़त देखी गई. जबकि टाटा मोटर्स, इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस और यस बैंक में कारोबार में गिरावट का रुख रहा.
ये भी पढ़ें - ट्रंप ने माना, चीन व्यापार नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हो सकती है दिक्कत
शेयर बाजारों के पास मौजूद प्रारंभिक आकंड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 305.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 386.23 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.
सेंसेक्स:
- खुला- 37,298.73
- सबसे ज्यादा - 37,406.55
- सबसे कम - 37,022.52
- बंद - 37,060.37
- गिरावट प्रतिशत - 267.64 (0.72%)
निफ्टी:
- खुला - 11,018.15
- सबसे ज़्यादा - 11,034.20
- सबसे कम - 10,906.65
- बंद -10,918.70
- गिरावट प्रतिशत - 98.30 (0.89%)
तेजी वाले शेयर
- हीरोमोटोकार्प - 2713.00 (+1.64%)
- मारुति - 6,250.90 (+0.97%)
- इंफोसिस - 799.25 (+0.82%)
- टेक महिन्द्रा - 673.70 (+0.72%)
- आयशर मोटर्स - 15,980.00 (+0.53%)
गिरावट वाले शेयर
- टाटा मोटर्स - 112.00 (-9.57%)
- इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 474.80 (-8.94%)
- यस बैंक - 65.05 (-8.64%)
- ग्रासिम - 695.05 (-4.69%)
- टाटा स्टील - 342.00(-4.54%)