मुंबई: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मंगलवार को 250 अंक से ज्यादा गिर गया. बजट के कर प्रस्तावों के चलते निवेशकों का रुख प्रभावित हुआ है. इस वजह से एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर में भारी गिरावट देखी गयी.
बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 253 अंक गिरकर खुला और जल्द ही इसमें थोड़ा सुधार देखा गया. बाद में यह 152.50 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,568.07 अंक पर चल रहा है.
इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 49.25 अंक यानी 0.43 प्रतिशत घटकर 11,509.35 पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- एफपीआई सरचार्ज पर सफाई देने की अभी कोई जरूरत नहीं : सीतारमण
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टीसीएस का शेयर रहा. यह 1.79 प्रतिशत तक गिर गया. इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.19 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गयी.
वहीं येस बैंक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एनटीपीसी, एलएंडटी, रिलायंस और वेदांता के शेयर में 2.90 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गयी.
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 38,720.57 पर और निफ्टी में 11,558.60 अंक पर बंद हुआ.
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 401.99 करोड़ रुपये की निकासी की.
ब्रोकरों के अनुसार आम बजट में सूचीबद्ध कंपनियों में सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और अमीरों पर कर बढ़ाने के लिए किए गए प्रस्तावों का असर बाजार पर पड़ा है.
इसके अलावा निवेशकों का ध्यान अब अप्रैल-जून तिमाही के परिणामों पर केंद्रित हो जाने के चलते भी बाजार में धारणा कमजोर पड़ी है.