ETV Bharat / business

सेंसेक्स 360 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,620 पर कर रहा ट्रेड - बाजार की प्री-ओपनिंग

सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करते हुए 59,161.97 के पार जा चुका है. वहीं, निफ्टी ने शतक लगाया और 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई है.

सेंसेक्स
सेंसेक्स
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:17 AM IST

मुंबई : बाजार की शुरुआत में सोमवार को सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करते हुए 59,161.97 के पार जा चुका है. वहीं, निफ्टी ने शतक लगाया और 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17619 के आसपास ट्रेड कर रहा है.

बाजार की प्री-ओपनिंग (Pre-Opening of Market) में निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. सेंसेक्स में भी आज 317.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 की उछाल आया है. निफ्टी में 107 अंकों के उछाल के बाद 17620 के करीब के स्तर देखे गए.

मुंबई : बाजार की शुरुआत में सोमवार को सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करते हुए 59,161.97 के पार जा चुका है. वहीं, निफ्टी ने शतक लगाया और 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17619 के आसपास ट्रेड कर रहा है.

बाजार की प्री-ओपनिंग (Pre-Opening of Market) में निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. सेंसेक्स में भी आज 317.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 की उछाल आया है. निफ्टी में 107 अंकों के उछाल के बाद 17620 के करीब के स्तर देखे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.