मुंबई: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछलकर 41,120.28 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई को छू गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरुआती दौर में ही अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई 12,132.45 अंक पर पहुंच गया.
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक बाद में 67.93 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 40,821.30 पर बंद हुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 36.05 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 12,037.70 पर बंद हुआ.
तेजी वाले शेयर
गिरावट वाले शेयर
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अवधारणा बेहतर बनी हुई है. विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है. व्यापार शुल्क के मुद्दे पर जारी तनाव हल्का हुआ है. विनिवेश के क्षेत्र में नये घटनाक्रम और रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी का रुख बना है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये लीटर, 2 दिन की स्थिरता के बाद बढ़े दाम