मुंबई : बंबई शेयर बाजार (Bombay Share Market) के सेंसेक्स में आज 209.69 अंकों की बढ़त देखी गई. इसी के साथ सेंसेक्स 55,792.27 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.55 अंकों के लाभ के साथ बंद हुआ. निफ्टी भी मंगलवार को कारोबार समाप्त होने तक 16,614.60 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
मंगलवार के कारोबार के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ मंगलवार को रुपया 74.35 रुपये (अस्थायी) पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया. टीसीएस, नेस्ले इंडिया, टाइटन, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयरों में गिरावट रही.
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'कमजोर वैश्विक संकेतकों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर दबाव में रहे.'
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उल्लेखनीय गिरावट के साथ बंद हुआ. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.24 प्रतिशत टूटकर 69.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
इससे पहले कारोबार की शुरुआत होने पर सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया बढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में शामिल थे.
हालांकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई.
(पीटीआई-भाषा)