ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 32,000 के पार

आज सुबह 9.16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 298.34 अंक ऊपर 32041.42 के स्तर पर हुई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 32,000 के पार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 32,000 के पार
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 10:58 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों के सुधार के संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 400 अंक से ज्यादा की तेजी रही. रिजर्व बैंक के वित्तीय सहायता की घोषणा के बाद वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही.

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार उतार-चढ़ाव वाला रहा. शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ यह 32,164.65 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया. हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 8.17 अंक यानी 0.026 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,751.25 अंक पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मीडिया को रिपोर्ट लीक करने के लिए 3 शीर्ष कर अधिकारियों पर चार्ज शीट दायर, राजनीतिक साजिश का संकेत

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.60 अंक यानी 0.07% की तेजी के साथ 9,288.90 अंक पर कारोबार कर रहा है.

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 31,743.08 अंक पर और निफ्टी 9,282.30 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक रिजर्व बैंक के म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी राहत का असर बाजार पर देखने को मिला है. वहीं सरकार की ओर से एक और राहत पैकेज की आस में निवेशकों की धारणा सुधरी है.

हांगकांग और शंघाई जैसे प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने का असर भी घरेलू बाजार पर दिखा है.

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक लाभ में इंडसइंड बैंक का शेयर रहा. यह आठ प्रतिशत तक चढ़ गया. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई में भी बढ़त देखी गयी.

आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 916.42 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 2.77 प्रतिशत घटकर 22.43 डॉलर प्रति बैरल रही.

कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी बना हुआ है. दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 2.11 लाख से ज्यादा हो चुकी है. भारत में भी यह आंकड़ा 934 हो गया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: वैश्विक बाजारों के सुधार के संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 400 अंक से ज्यादा की तेजी रही. रिजर्व बैंक के वित्तीय सहायता की घोषणा के बाद वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही.

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार उतार-चढ़ाव वाला रहा. शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ यह 32,164.65 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया. हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 8.17 अंक यानी 0.026 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,751.25 अंक पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मीडिया को रिपोर्ट लीक करने के लिए 3 शीर्ष कर अधिकारियों पर चार्ज शीट दायर, राजनीतिक साजिश का संकेत

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.60 अंक यानी 0.07% की तेजी के साथ 9,288.90 अंक पर कारोबार कर रहा है.

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 31,743.08 अंक पर और निफ्टी 9,282.30 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक रिजर्व बैंक के म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी राहत का असर बाजार पर देखने को मिला है. वहीं सरकार की ओर से एक और राहत पैकेज की आस में निवेशकों की धारणा सुधरी है.

हांगकांग और शंघाई जैसे प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने का असर भी घरेलू बाजार पर दिखा है.

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक लाभ में इंडसइंड बैंक का शेयर रहा. यह आठ प्रतिशत तक चढ़ गया. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई में भी बढ़त देखी गयी.

आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 916.42 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 2.77 प्रतिशत घटकर 22.43 डॉलर प्रति बैरल रही.

कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी बना हुआ है. दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 2.11 लाख से ज्यादा हो चुकी है. भारत में भी यह आंकड़ा 934 हो गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 28, 2020, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.