नई दिल्ली: यूरोपीय बाजारों में व्यापक स्तर पर बिकवाली के बीच यहां भी बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक लुढ़क गया. सूचकांक में प्रभावी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया है.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 39,774.60 अंक तक नीचे चला गया था. बाद में यह कुछ सुधरा. फिर भी अंत में पिछले दिन के बंद के मुकाबले 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.80 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़क कर 11,729.60 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं के परिचालन पर रोक 30 नवम्बर तक बढ़ाई
इन शेयरों में दिखी गिरावट
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा. इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी. इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट रही.
भारतीय एयरटेल रहा टॉप गेनर
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल सर्वाधिक लाभ में रही. कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ.
देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक की सर्वाधिक एकीकृत आय हुई है. इससे कंपनी को अपने घाटे को कम करने में मदद मिली. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एल एंड टी भी लाभ में रहीं.
बाजार में गिरावट की वजह
विश्लेषकों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में तीव्र गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में व्यापक स्तर पर बिकवाली देखी गयी.
डेरिवेटिव्स खंड में मासिक सौदों के निपटान तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट.
विदेशी बाजारों का हाल
यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे जबकि शंघाई और सोल बढ़त के साथ बंद हुए.
कच्चे तेल में गिरावट जारी
इस बीच, अंतररष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.