मुंबई : एशियाई शेयर बाजारों (asian stock exchanges) के नकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक (Major Stock Indices) सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती देखने को मिली. इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE (Bombay Stock Exchange) सूचकांक 3.34 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 53,058.10 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक NSE (National Stock Exchange) निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,870.70 पर था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त बजाज ऑटो में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एमएंडएम और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 193.58 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 53,054.76 पर और निफ्टी 61.40 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,879.65 पर बंद हुआ था.
पढ़ें: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors-FII) ने बुधवार को सकल आधार पर 532.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (international oil benchmark brent crude) 0.01 प्रतिशत बढ़कर 73.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
(पीटीआई-भाषा)