ETV Bharat / business

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकार्ड - शेयर मार्केट

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 115.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी रही और यह 41,673.92 अंक के नये रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकार्ड
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 5:04 PM IST

मुंबई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी लिवाली के बीच ईंधन, सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाहन कंपनियों में तेजी आने से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन नये रिकॉर्ड बनने का क्रम जारी रहा.

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 115.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी रही और यह 41,673.92 अंक के नये रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय सर्वकालिक उच्च स्तर 41,719.29 अंक तक पहुंच गया.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
सेंसेक्स

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 38.05 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकार्ड 12,259.70 अंक पर बंद हुआ.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
निफ्टी

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 6.74 प्रतिशत की तेजी रही. इसके बाद टीसीएस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
तेजी वाले शेयर

वेदांता, एचडीएफसी, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में 2.26 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
गिरावट वाले शेयर

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव द्वारा अभियोग शुरू करने की खबरों से शेयर बाजारों ने कारोबार की सतर्क शुरुआत की. इसके बाद शेयर बाजारों ने एफपीआई की जारी लिवाली के दम पर रिकार्ड बनाने का क्रम जारी रखा.

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजारों से 1,836.81 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,267.57 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा. यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में चल रहे थे.

इस बीच रुपया 17 पैसे गिरकर 71.15 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

ये भी पढ़ें: अमेजन इंडिया लेकर आया 'फैब फ़ोन फेस्ट'

मुंबई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी लिवाली के बीच ईंधन, सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाहन कंपनियों में तेजी आने से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन नये रिकॉर्ड बनने का क्रम जारी रहा.

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 115.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी रही और यह 41,673.92 अंक के नये रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय सर्वकालिक उच्च स्तर 41,719.29 अंक तक पहुंच गया.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
सेंसेक्स

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 38.05 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकार्ड 12,259.70 अंक पर बंद हुआ.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
निफ्टी

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 6.74 प्रतिशत की तेजी रही. इसके बाद टीसीएस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
तेजी वाले शेयर

वेदांता, एचडीएफसी, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में 2.26 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
गिरावट वाले शेयर

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव द्वारा अभियोग शुरू करने की खबरों से शेयर बाजारों ने कारोबार की सतर्क शुरुआत की. इसके बाद शेयर बाजारों ने एफपीआई की जारी लिवाली के दम पर रिकार्ड बनाने का क्रम जारी रखा.

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजारों से 1,836.81 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,267.57 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा. यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में चल रहे थे.

इस बीच रुपया 17 पैसे गिरकर 71.15 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

ये भी पढ़ें: अमेजन इंडिया लेकर आया 'फैब फ़ोन फेस्ट'

Intro:Body:

मुंबई: विदेशी फंड प्रवाह, ऊर्जा, आईटी और ऑटो कांउटरों में खरीदारी के बीच गुरुवार को बाजार बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकार्ड तीसरे दिन ताजा उच्च स्तर को प्राप्त किया.

बेंचमार्क सेंसेक्स 41,719.29 के अपने जीवनकाल के इंट्रा-डे उच्च स्तर को पर रैली करने के बाद 115.35 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 41.673.92 पर बंद हुआ.

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 38.05 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर अपने नए शिखर 12,259.70 पर पहुंच गया. इसने 12,268.35 का इंट्रा-डे हाई मारा.

सेंसेक्स पैक में यस बैंक 6.74 प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद टीसीएस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एमएंडएम और आरआईएल शामिल हैं.।

वहीं, वेदांता, एचडीएफसी, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक 2.26 फीसदी तक उछले.

व्यापारियों के अनुसार, प्रतिनिधि सभा द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महाभियोग की खबर पर सावधानी से खोलने के बाद, घरेलू इक्विटी ने बिना किसी विदेशी धन प्रवाह के बीच अपनी रिकॉर्ड-सेटिंग को फिर से शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.