ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त - ensex Nifty

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स
सेंसेक्स
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:43 PM IST

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. मानक सूचकांक एक समय 53,000 अंक के ऊपर चला गया था, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से यह नीचे आ गया.

मारुति के शेयर में तेजी
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 53,057.11 अंक तक चला गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया और अंत में 14.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 52,588.71 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.25 अंक यानी 0.17 अंक की हल्की तेजी के साथ 15,772.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी मारुति के शेयर में रही. इसके अलावा एल एंड टी, अल्ट्राट्रेक सीमेंट, टीसीएस और टाइटन भी अच्छी बढ़त में रहे. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एचयूएल समेत अन्य शेयर नुकसान में रहे.

एशिया के बाजारों में हांगकांग नुकसान में रहा
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन (S Ranganathan, Head of Research, LKP Securities) ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख और टीकाकरण में तेजी के साथ बाजार मजबूती के साथ खुला. मंगलवार को जिन शेयरों में तेज गतिविधियां देखी गईं, वे लॉकडाउन में ढील के बाद बाजार खोले जाने से संबंधित थे. उन्होंने कहा कि बाजार 53,000 अंक के ऊपर निकल गया था, लेकिन दोपहर कारोबार में चौतरफा मुनाफावसूली की गयी. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो लाभ में रहे जबकि हांगकांग नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा.


इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार के दौरान सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी 15,850 के पार

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. मानक सूचकांक एक समय 53,000 अंक के ऊपर चला गया था, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से यह नीचे आ गया.

मारुति के शेयर में तेजी
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 53,057.11 अंक तक चला गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया और अंत में 14.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 52,588.71 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.25 अंक यानी 0.17 अंक की हल्की तेजी के साथ 15,772.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी मारुति के शेयर में रही. इसके अलावा एल एंड टी, अल्ट्राट्रेक सीमेंट, टीसीएस और टाइटन भी अच्छी बढ़त में रहे. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एचयूएल समेत अन्य शेयर नुकसान में रहे.

एशिया के बाजारों में हांगकांग नुकसान में रहा
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन (S Ranganathan, Head of Research, LKP Securities) ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख और टीकाकरण में तेजी के साथ बाजार मजबूती के साथ खुला. मंगलवार को जिन शेयरों में तेज गतिविधियां देखी गईं, वे लॉकडाउन में ढील के बाद बाजार खोले जाने से संबंधित थे. उन्होंने कहा कि बाजार 53,000 अंक के ऊपर निकल गया था, लेकिन दोपहर कारोबार में चौतरफा मुनाफावसूली की गयी. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो लाभ में रहे जबकि हांगकांग नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा.


इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार के दौरान सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी 15,850 के पार

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.