ETV Bharat / business

रूस और यूक्रेन में वॉर के बावजूद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 1,329 अंक उछला

बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक उछलकर 55,858.52 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 410.45 अंक की बढ़त के साथ 16,658.40 अंक पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स
सेंसेक्स
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 5:24 PM IST

मुंबई : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है. दूसरी तरफ, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक उछलकर 55,858.52 पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 410.45 अंक की बढ़त के साथ 16,658.40 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

जानकारी के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में सात दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी. दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 2.5 प्रतिशत तक बढ़त में रहे. यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर अमेरिका तथा उसके सहयोगी देशों की तरफ से लगायी गई कड़ी पाबंदियों के साथ वैश्विक बाजारों में आयी तेजी का सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर पड़ा. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में एक दिन में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई थी.

बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 यानी 2.44 प्रतिशत उछलकर 55,858.52 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 410.45 अंक यानी 2.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,658.40 अंक पर बंद हुआ. एचयूएल और नेस्ले को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में 6.54 प्रतिशत तक की तेजी रही.

पढ़ें : यूक्रेन-रूस वॉर का असर खत्म : शेयर बाजार ने की रिकवरी, 1100 अंक चढ़ा Sensex

बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 2,700 अंक से अधिक लुढ़क गया था. दो साल में किसी एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट थी. निफ्टी में भी 815 अंक की भारी गिरावट आयी थी. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार यूक्रेन संकट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 6,448.24 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. रूस पर पाबंदियों की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के साथ एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में भी मजबूती आई.

इस बीच, अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान से यूक्रेन की मदद का संकल्प जताया है. साथ ही रूस पर और आर्थिक तथा वित्तीय पाबंदिया लगाने पर सहमति जतायी है. उधर, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत बढ़कर 100.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है. दूसरी तरफ, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक उछलकर 55,858.52 पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 410.45 अंक की बढ़त के साथ 16,658.40 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

जानकारी के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में सात दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी. दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 2.5 प्रतिशत तक बढ़त में रहे. यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर अमेरिका तथा उसके सहयोगी देशों की तरफ से लगायी गई कड़ी पाबंदियों के साथ वैश्विक बाजारों में आयी तेजी का सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर पड़ा. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में एक दिन में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई थी.

बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 यानी 2.44 प्रतिशत उछलकर 55,858.52 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 410.45 अंक यानी 2.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,658.40 अंक पर बंद हुआ. एचयूएल और नेस्ले को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में 6.54 प्रतिशत तक की तेजी रही.

पढ़ें : यूक्रेन-रूस वॉर का असर खत्म : शेयर बाजार ने की रिकवरी, 1100 अंक चढ़ा Sensex

बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 2,700 अंक से अधिक लुढ़क गया था. दो साल में किसी एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट थी. निफ्टी में भी 815 अंक की भारी गिरावट आयी थी. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार यूक्रेन संकट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 6,448.24 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. रूस पर पाबंदियों की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के साथ एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में भी मजबूती आई.

इस बीच, अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान से यूक्रेन की मदद का संकल्प जताया है. साथ ही रूस पर और आर्थिक तथा वित्तीय पाबंदिया लगाने पर सहमति जतायी है. उधर, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत बढ़कर 100.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 25, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.