मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के बीच बुधवार को सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 40,816.38 अंक के उच्चस्तर को प्राप्त किया.
दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 181.94 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,651.64 अंक पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 12,000 अंक के स्तर को पार कर गया. बाद में यह 59.00 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 11,999.10 पर बंद हुआ.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,572.40 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, येस बैंक, रिलायंस और मारुति के शेयर लाभ में थे.
वहीं कोटक बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एसबीआई और हिंदयूनीलीवर नुकसान में चल रहे थे.