मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी दिवस से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई-सेंसेक्स में 429 अंक तथा एनएसई-निफ्टी में 133 अंक का उछाल आया. चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आने की रिपोर्ट और भारत पर इस विषाणु के आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिये जल्द कदम उठाने की केंद्र सरकार की घोषणा से निवेशकों की धारणा में सुधार दिखा.
बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और दिन में 41,357.16 अंक तक चढ़ गया था. अंत में सेंसेक्स पिछले बंद से 428.62 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़ कर 41,323 अंक पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.40 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,125.90 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.60 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ओएनजीसी और एचडीएफसी में 2.79 प्रतिशत तक की तेजी आयी.
दूसरी तरफ सन फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एल एंड टी और इंडसइंड बैंक में 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
वैश्विक संकेतों से सोने में 462 रुपये का उछाल
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 462 रुपये की तेजी के साथ 42,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,047 रुपये के उछाल के साथ 48,652 रुपये प्रति किग्रा पर बोली गयी.
मंगलवार को चांदी 47,605 और सोने का भाव मंगलवार को 41,877 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,606.60 डॉलर प्रति औंस और 18.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रहे थे.
ये भी पढ़ें: सरकार ने डेयरी क्षेत्र के लिए 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: जावड़ेकर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिये औषधि, कपड़ा, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर, सौर, वाहन, सर्जिकल उपकरण, पेंट, उर्वरक समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से वैश्विक बाजार में अफरातफरी का घरेलू उद्योगों पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों से निपटने के लिये जल्दी ही कदम उठाएगी.
विदेशी मुद्रा बाजार छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बंद रहा. एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी रही. चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी की खबरों का वैश्विक बाजारों पर अच्छा असर पड़ा है.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी.
(पीटीआई-भाषा)