मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना रहा और सेंसेक्स करीब 84.60 अंकों की बढ़त के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 24.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,687.50 पर बंद हुआ.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 84.60 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 39,215.64 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 203 अंक ऊपर नीचे हुआ. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 39,284.73 अंक का उच्चस्तर तथा 39,081.14 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने कहा- कॉरपोरेट बोर्डरूम में प्लास्टिक की बोतलों पर लगाएंगे प्रतिबंध.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.90 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,687.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,706.65 अंक के उच्चस्तर तक गया और इसने 11,651.15 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
सेंसेक्स
- खुला- 39,171.10
- सबसे ज्यादा - 39,284.73
- सबसे कम - 39,081.14
- बंद- 39,215.64 +84.60 (0.22%)
निफ्टी:
- खुला-11,670.75
- सबसे ज्यादा -11,706.65
- सबसे कम-11,651.15
- बंद-11,687.50 +24.90 (0.21%)
तेजी वाले शेयर:
- इन्डिया बुल हाऊसिंग फाईनेंस - 664.10 (2.75%)
- जील -355.25(2.60)
- यूपीएल - 658.00-(2.51%)
- हिन्डालको - 203.90(2.41%)
- एसबीआई - 373.00(2.37%)
गिरावट वाले शेयर:
- यस बैंक - 636.95(5.25%)
- आयशर मोटर- 1473.45(2.95%)
- गेल- 1440.00 (2.75%)
- मारूती - 351.00 (1.61%)
- ओएनजीसी - 92.85(1.51%)