ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.98 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.95 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है.

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 12:58 PM IST

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर

मुंबई: विदेशी कोषों की लगातार आवक और कोरोना वायरस की वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रगति के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर आ गया.

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती, विदेशी कोषों की लगातार आवक और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने रुपया का समर्थन किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.98 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.95 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, लेकिन कच्चे तेल में तेजी से आगे भाव बढ़ने के आसार

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 74.01 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत बढ़कर 48.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: विदेशी कोषों की लगातार आवक और कोरोना वायरस की वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रगति के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर आ गया.

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती, विदेशी कोषों की लगातार आवक और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने रुपया का समर्थन किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.98 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.95 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, लेकिन कच्चे तेल में तेजी से आगे भाव बढ़ने के आसार

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 74.01 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत बढ़कर 48.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.