ETV Bharat / business

RBI ने अप्रैल में शुद्ध रूप से 4.212 अरब डॉलर की खरीद की

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल में अमेरिका डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा. उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 4.212 अरब डॉलर की खरीद की.

भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:46 AM IST

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल में अमेरिका डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा. उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 4.212 अरब डॉलर( net purchases of $4.212 billion) की खरीद की. केंद्रीय बैंक के आंकड़े के अनुसार आरबीआई(RBI) ने हाजिर बाजार से 8.182 अरब डॉलर की खरीद की. वहीं उसने 3.97 अरब डॉलर की बिकवाली की.


बुधवार को जारी आरबीआई के जून महीने की मासिक पत्रिका से यह पता चला. आरबीआई ने इस साल मार्च में शुद्ध रूप से 5.699 अरब डॉलर बेचे थे. उसने हाजिर बाजार से 20.25 अरब डॉलर खरीदे जबकि 25.949 अरब डॉलर बेचे.

पढ़ें :आरबीआई ने FATF नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले क्षेत्रों से पीएसओ में निवेश पर पाबंदी लगाई


आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 68.315 अरब डॉलर खरीदे. उसने हाजिर बाजार से 162.479 अरब डॉलर खरीदे जबकि 94.164 अरब डॉलर बेचे.

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल में अमेरिका डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा. उसने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 4.212 अरब डॉलर( net purchases of $4.212 billion) की खरीद की. केंद्रीय बैंक के आंकड़े के अनुसार आरबीआई(RBI) ने हाजिर बाजार से 8.182 अरब डॉलर की खरीद की. वहीं उसने 3.97 अरब डॉलर की बिकवाली की.


बुधवार को जारी आरबीआई के जून महीने की मासिक पत्रिका से यह पता चला. आरबीआई ने इस साल मार्च में शुद्ध रूप से 5.699 अरब डॉलर बेचे थे. उसने हाजिर बाजार से 20.25 अरब डॉलर खरीदे जबकि 25.949 अरब डॉलर बेचे.

पढ़ें :आरबीआई ने FATF नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले क्षेत्रों से पीएसओ में निवेश पर पाबंदी लगाई


आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार से शुद्ध रूप से 68.315 अरब डॉलर खरीदे. उसने हाजिर बाजार से 162.479 अरब डॉलर खरीदे जबकि 94.164 अरब डॉलर बेचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.