ETV Bharat / business

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई में एक प्रतिशत गिरी: एफएडीए - बिजनेस न्यूज

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.6 प्रतिशत गिरकर 14,07,361 इकाई रही. इसकी तुलना में मई 2018 में 15,40,377 दोपहिया वाहन बेचे गए थे.

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई में एक प्रतिशत गिरी: एफएडीए
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई महीने में एक प्रतिशत गिरकर 2,51,049 इकाइयों पर रही. एक वर्ष पहले इसी महीने 2,53,463 वाहनों की बिक्री हुई थी. वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने यह जानकारी दी.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.6 प्रतिशत गिरकर 14,07,361 इकाई रही. इसकी तुलना में मई 2018 में 15,40,377 दोपहिया वाहन बेचे गए थे.

ये भी पढ़ें- फेसबुक ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप मीशो में किया निवेश

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.8 प्रतिशत घटकर 62,551 इकाई पर रही जो इससे पिछले वर्ष इसी दौरान 67,847 वाहन थी.

मई महीने में तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 50,959 वाहनों पर रही. मई 2018 में यह आंकड़ा 53,108 वाहन था.

विभिन्न श्रेणियों में सभी वाहनों की कुल बिक्री 7.5 प्रतिशत गिरकर 17,71,920 इकाई पर रही , जो इससे पिछले वर्ष मई में 19,14,795 वाहन थी.

नई दिल्ली: यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई महीने में एक प्रतिशत गिरकर 2,51,049 इकाइयों पर रही. एक वर्ष पहले इसी महीने 2,53,463 वाहनों की बिक्री हुई थी. वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने यह जानकारी दी.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.6 प्रतिशत गिरकर 14,07,361 इकाई रही. इसकी तुलना में मई 2018 में 15,40,377 दोपहिया वाहन बेचे गए थे.

ये भी पढ़ें- फेसबुक ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप मीशो में किया निवेश

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.8 प्रतिशत घटकर 62,551 इकाई पर रही जो इससे पिछले वर्ष इसी दौरान 67,847 वाहन थी.

मई महीने में तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 50,959 वाहनों पर रही. मई 2018 में यह आंकड़ा 53,108 वाहन था.

विभिन्न श्रेणियों में सभी वाहनों की कुल बिक्री 7.5 प्रतिशत गिरकर 17,71,920 इकाई पर रही , जो इससे पिछले वर्ष मई में 19,14,795 वाहन थी.

Intro:Body:

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई में एक प्रतिशत गिरी: एफएडीए

नई दिल्ली: यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई महीने में एक प्रतिशत गिरकर 2,51,049 इकाइयों पर रही. एक वर्ष पहले इसी महीने 2,53,463 वाहनों की बिक्री हुई थी. वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने यह जानकारी दी. 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.6 प्रतिशत गिरकर 14,07,361 इकाई रही. इसकी तुलना में मई 2018 में 15,40,377 दोपहिया वाहन बेचे गए थे.

ये भी पढ़ें-  

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.8 प्रतिशत घटकर 62,551 इकाई पर रही जो इससे पिछले वर्ष इसी दौरान 67,847 वाहन थी. 

मई महीने में तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 50,959 वाहनों पर रही. मई 2018 में यह आंकड़ा 53,108 वाहन था. 

विभिन्न श्रेणियों में सभी वाहनों की कुल बिक्री 7.5 प्रतिशत गिरकर 17,71,920 इकाई पर रही , जो इससे पिछले वर्ष मई में 19,14,795 वाहन थी. 


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.