मुंबई: नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का एकीकृत शुद्ध लाभ 2018-19 में 16.87 प्रतिशत उछलकर 1,708.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. परिचालन एवं अन्य आय बढ़ने तथा निवेश बिक्री से कंपनी का लाभ बढ़ा है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने शुक्रवार को कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में उसे 1,461.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आलोच्य वित्त वर्ष में एक्सचेंज की कुल आय 3,514.57 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2017-18 में 3,032.56 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- कमजोर मानसून से प्रभावित हो सकती है ग्रामीण क्षेत्र में एफएमसीजी की वृद्धि दर: नेस्ले इंडिया
एनएसई को 2018-19 में निवेश बिक्री से 169.74 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.