नई दिल्ली: देश प्रमुख शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने एक नोटिस जारी करते हुए यह जानकारी दी.
22 नवंबर को सेबी ने लिया था यह फैसला
बाजार नियामक सेबी ने 22 नवंबर को एक फैसले में कार्वी पर नए जोड़ने पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही सेबी ने सभी सीडीएसएल एनडीएसएल एक्सचेंज से कार्रवाई करने के लिए कहा था. सेबी ने आरोप है कि ब्रोकरेज कंपनी ने अपने क्लाइंट की जमा राशी को अपनी सहयोगी कंपनी कार्वी रियल्टी में ट्रांसफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को नए ग्राहकों जोड़ने से रोका
क्या है कार्वी पर आरोप
ब्रोकरेज कंपनी कार्वी पर 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. सेबी के मुताबिक, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के खातों में रखे शेयर बेचकर अप्रैल, 2016 से दिसंबर, 2019 के बीच 1,096 करोड़ रुपये अपनी समूह की कंपनी कार्वी रियल्टी में ट्रांसफर किए हैं.