अंबानी के बाद इस सूची में पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल हैं, जिन्होंने इस अवधि में परोपरकार के लिए 200 करोड़ रुपये दान किए.
हुरुन शोध संस्थान ने 10 करोड़ रुपये से अधिक का दान देनेवाले लोगों की सूची तैयार की है. इस सूची में शामिल 39 भारतीयों ने कुल 1,560 करोड़ रुपये दान दिये हैं.
अंबानी कॉर्पोरेट समाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) खर्च रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से करते हैं, जो शिक्षा, समाज, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्रों में खर्च किया जाता है.
अंबानी बार्कलेस हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 में भी सबसे अमीर भारतीय थे, जिसे पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था. उनकी कुल संपत्ति 31 जुलाई 2018 को 3.71 लाख करोड़ रुपये थी.
(आईएएनएस)
पढ़ें : आरबीआई की दर कटौती का ब्याज दरों में कमी से कहीं ज्यादा असर होगा : गर्ग