ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स में 2,000 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी 8,600 के पार

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:48 PM IST

दोपहर 1.45 बजे सेंसेक्स 2031.36 अंकों यानी 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 29,629.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 569.65 अंकों यानी 7.16 फीसदी की तेजी के साथ 8,654.80 पर कारोबार कर रहा था.

तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्‍स 1,300 और निफ्टी में भी 350 अंकों की तेजी
तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्‍स 1,300 और निफ्टी में भी 350 अंकों की तेजी

मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारो में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,300 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली. बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों ने इस तेजी की अगुवाई की.

दोपहर 1.45 बजे सेंसेक्स 2031.36 अंकों यानी 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 29,629.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 569.65 अंकों यानी 7.16 फीसदी की तेजी के साथ 8,654.80 पर कारोबार कर रहा था.

दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 1574.36 अंकों यानी 5.70 फीसदी की तेजी के साथ 29,160.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 454.55 अंकों यानी 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 8,534.80 पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त दर्शाता हुआ 28,963.25 के स्तर पर जा पहुंचा, जिसके बाद उसमें थोड़ी गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,127.57 अंक या 4.09 प्रतिशत बढ़कर 28,718.52 पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: स्वास्थ्य बीमा के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक व भारती एक्सा ने मिलाया हाथ

इसी तरह एनएसई निफ्टी 347.95 अंक या 4.30 प्रतिशत चढ़कर 8,431.75 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 15 फीसदी ऊपर था, जिसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस थे. दूसरी ओर बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली.

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,590.95 पर और एनएसई निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88383.80 पर बंद हुआ था.

इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,960.97 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा.

महावीर जयंती के कारण सोमवार को बाजार बंद था. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक रुख के कारण घरेलू इक्विटी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली.

इससे पहले शुक्रवार को तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 674.36 अंक यानी 2.39 प्रतिशत टूटकर 27,590.95 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.01 अंक यानी 2.06 प्रतिशत का गोता लगाकर 8,083.80 अंक पर बंद हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारो में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,300 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली. बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों ने इस तेजी की अगुवाई की.

दोपहर 1.45 बजे सेंसेक्स 2031.36 अंकों यानी 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 29,629.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 569.65 अंकों यानी 7.16 फीसदी की तेजी के साथ 8,654.80 पर कारोबार कर रहा था.

दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 1574.36 अंकों यानी 5.70 फीसदी की तेजी के साथ 29,160.95 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 454.55 अंकों यानी 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 8,534.80 पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त दर्शाता हुआ 28,963.25 के स्तर पर जा पहुंचा, जिसके बाद उसमें थोड़ी गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,127.57 अंक या 4.09 प्रतिशत बढ़कर 28,718.52 पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: स्वास्थ्य बीमा के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक व भारती एक्सा ने मिलाया हाथ

इसी तरह एनएसई निफ्टी 347.95 अंक या 4.30 प्रतिशत चढ़कर 8,431.75 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 15 फीसदी ऊपर था, जिसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस थे. दूसरी ओर बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली.

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,590.95 पर और एनएसई निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88383.80 पर बंद हुआ था.

इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,960.97 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा.

महावीर जयंती के कारण सोमवार को बाजार बंद था. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक रुख के कारण घरेलू इक्विटी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली.

इससे पहले शुक्रवार को तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 674.36 अंक यानी 2.39 प्रतिशत टूटकर 27,590.95 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.01 अंक यानी 2.06 प्रतिशत का गोता लगाकर 8,083.80 अंक पर बंद हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.