ETV Bharat / business

ऋण कोषों की ओर बढ़ा निवेशकों का रुझान, जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से 61 करोड़ रुपये की निकासी

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (गोल्ड ईटीएफ) से निवेशकों ने जुलाई में ₹61 करोड़ से अधिक की निकासी की है. इससे पहले लगातार सात माह तक गोल्ड ईटीएफ में निवेश का प्रवाह देखने को मिला था.

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान सात महीने तक गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने अधिक निवेश किया है. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (गोल्ड ईटीएफ) से निवेशकों ने जुलाई में ₹61 करोड़ से अधिक की निकासी की है. इससे पहले लगातार सात माह तक गोल्ड ईटीएफ में निवेश का प्रवाह देखने को मिला था. इस दौरान आकर्षक रिटर्न की वजह से शेयरों तथा ऋण कोषों में निवेशकों का रुझान बढ़ा है, जिसकी वजह से वे गोल्ड ईटीएफ से निकासी कर रहे हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, इस श्रेणी में नकारात्मक प्रवाह के बावजूद जुलाई में फोलियो की संख्या बढकर 19.13 लाख हो गई, जो इससे पिछले महीने 18.32 लाख थी. फरवरी 2020, दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 को छोड़कर अगस्त 2019 से ईटीएफ में निवेश लगातार बढ़ रहा है.

आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ श्रेणी में दिसंबर 2020 से निवेश का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है. इस साल जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से ₹61.5 करोड़ की निकासी हुई है. इससे पिछले जून में गोल्ड ईटीएफ में ₹360 करोड़ का निवेश हुआ था. मई में इस श्रेणी में ₹288 करोड़ का निवेश आया था.

इस साल के पहले छह माह में निवेशकों ने इस श्रेणी में ₹3,107 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले नवंबर 2020 में गोल्ड ईटीएफ से ₹141 करोड़ तथा फरवरी 2020 में ₹195 करोड़ की निकासी हुई थी.

इसे भी पढ़ें-मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस कूप 2.07 करोड़ रुपये में लॉन्च

एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा कि सोने के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, जिसकी वजह से निवेशकों को इनमें गिरावट की संभावना दिख रही है. इसके अलावा निवेशक अपने निवेश को शेयरों तथा ऋण कोषों में स्थानांतरित कर रहे हैं. इन दो कारणों से गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिल रही है. निकासी के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां जुलाई के अंत तक बढ़कर ₹16,750 करोड़ हो गईं. जून के अंत तक यह ₹16,225 करोड़ थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान सात महीने तक गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने अधिक निवेश किया है. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (गोल्ड ईटीएफ) से निवेशकों ने जुलाई में ₹61 करोड़ से अधिक की निकासी की है. इससे पहले लगातार सात माह तक गोल्ड ईटीएफ में निवेश का प्रवाह देखने को मिला था. इस दौरान आकर्षक रिटर्न की वजह से शेयरों तथा ऋण कोषों में निवेशकों का रुझान बढ़ा है, जिसकी वजह से वे गोल्ड ईटीएफ से निकासी कर रहे हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, इस श्रेणी में नकारात्मक प्रवाह के बावजूद जुलाई में फोलियो की संख्या बढकर 19.13 लाख हो गई, जो इससे पिछले महीने 18.32 लाख थी. फरवरी 2020, दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 को छोड़कर अगस्त 2019 से ईटीएफ में निवेश लगातार बढ़ रहा है.

आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ श्रेणी में दिसंबर 2020 से निवेश का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है. इस साल जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से ₹61.5 करोड़ की निकासी हुई है. इससे पिछले जून में गोल्ड ईटीएफ में ₹360 करोड़ का निवेश हुआ था. मई में इस श्रेणी में ₹288 करोड़ का निवेश आया था.

इस साल के पहले छह माह में निवेशकों ने इस श्रेणी में ₹3,107 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले नवंबर 2020 में गोल्ड ईटीएफ से ₹141 करोड़ तथा फरवरी 2020 में ₹195 करोड़ की निकासी हुई थी.

इसे भी पढ़ें-मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस कूप 2.07 करोड़ रुपये में लॉन्च

एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा कि सोने के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, जिसकी वजह से निवेशकों को इनमें गिरावट की संभावना दिख रही है. इसके अलावा निवेशक अपने निवेश को शेयरों तथा ऋण कोषों में स्थानांतरित कर रहे हैं. इन दो कारणों से गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिल रही है. निकासी के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां जुलाई के अंत तक बढ़कर ₹16,750 करोड़ हो गईं. जून के अंत तक यह ₹16,225 करोड़ थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.