नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का दौर जारी है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं की जेब पर असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की हुई बढ़ोतरी के बाद, एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 79.76 रुपये हो गई. वहीं, डीजल की कीमतों में 55 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई.
ये भी पढ़ें- भारत की जीडीपी में 2020 में आ सकती है 3.1 प्रतिशत की गिरावट: मूडीज
पिछले 17 दिनों में डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पेट्रोल के दाम भी 8.50 रुपये प्रति लीटर चढ़ गए हैं.
अप्रैल 2002 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि
अप्रैल 2002 में पेट्रोल, डीजल के दाम नियंत्रणमुक्त किये जाने के बाद किसी एक पखवाड़े में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. तेल कंपनियों ने अप्रैल 2002 में पेट्रोल, डीजल के दाम में हर पखवाड़े बदलाव करने की शुरुआत की थी. ये दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव के अनुरूप किये जाते हैं. उसके बाद से किसी एक पखवाड़े में इनके दाम में यह सबसे बड़ी वृद्धि हुई है.
मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक बदलाव की हुई शुरुआत
कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक बदलाव की शुरुआत की. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले किसी एक पखवाड़े में सबसे ज्यादा चार से पांच रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. लेकिन इस बार बीते पखवाड़े में पेट्रोल के दाम 8.30 रुपये और डीजल के दाम में 9.46 रुपये प्रति लीअर तक वृद्धि हो चुकी है.
लॉकडाउन के बाद लगातार 17 दिन बढ़ें दाम
कोरोना वायरस और उसके चलते लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान 82 दिनों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. उसके बाद 7 जून से दाम में उनकी अंतरराष्ट्रीय लागत के अनुरूप बदलाव किया जाने लगा. इसके बाद पिछले लगातार 17 दिन से दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है.
एसएमएस कर जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. या फिर आप आईओसी की वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx) पर जाकर भी अपने शहर में अपने शहर के पट्रोल-डीजल दाम देख सकते हैं.
हर दिन 6 बजे तय होती हैं कीमतें
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं.
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.