ETV Bharat / business

देश का कोयला आयात अप्रैल में 13 प्रतिशत बढ़ा - कोयला आयात

एमजंक्शन सर्विसेज के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2019 के दौरान कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयला या तापीय कोयला आयात 1.50 करोड़ टन रहा. इसी प्रकार, कोकिंग कोयले का आयात अप्रैल में 35.2 लाख टन रहा जबकि धातुकर्म कोक आयात 2.2 लाख टन रहा.

देश का कोयला आयात अप्रैल में 13 प्रतिशत बढ़ा
author img

By

Published : May 26, 2019, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: देश का कोयला आयात अप्रैल में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 2.07 करोड़ टन पर पहुंच गया. एक साल पहले अप्रैल में 1.82 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

एमजंक्शन सर्विसेज के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2019 के दौरान कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयला या तापीय कोयला आयात 1.50 करोड़ टन रहा. इसी प्रकार, कोकिंग कोयले का आयात अप्रैल में 35.2 लाख टन रहा जबकि धातुकर्म कोक आयात 2.2 लाख टन रहा. कोकिंग कोयले का उपयोग लौह एवं इस्पात निर्माण में होता है.

ये भी पढ़ें: चुनाव नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है. यह कोयला एवं इस्पात क्षेत्र से जुड़ी रपट प्रकाशित करता है. आंकड़ों के मुताबिक, 2018-19 के दौरान कोयला एवं कोक आयात 9.66 प्रतिशत बढ़कर 23.53 करोड़ टन रहा. इसकी तुलना में 2017-18 में 21.46 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था.

एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, "गैर-कोकिंग कोयला निर्यात में अप्रैल में स्थिर रुख रहा. यह हमारी उम्मीदों के अनुरूप है क्योंकि बिजली संयंत्रों के पास पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टाक है. मई महीने में यह रुख जारी रह सकता है."

केंद्र सरकार ने कोल इंडिया से तापीय कोयले के आयात को समाप्त करने के लिए उत्पादन के मामले में आत्म-निर्भर बनाने का आग्रह किया था.

नई दिल्ली: देश का कोयला आयात अप्रैल में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 2.07 करोड़ टन पर पहुंच गया. एक साल पहले अप्रैल में 1.82 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

एमजंक्शन सर्विसेज के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2019 के दौरान कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयला या तापीय कोयला आयात 1.50 करोड़ टन रहा. इसी प्रकार, कोकिंग कोयले का आयात अप्रैल में 35.2 लाख टन रहा जबकि धातुकर्म कोक आयात 2.2 लाख टन रहा. कोकिंग कोयले का उपयोग लौह एवं इस्पात निर्माण में होता है.

ये भी पढ़ें: चुनाव नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है. यह कोयला एवं इस्पात क्षेत्र से जुड़ी रपट प्रकाशित करता है. आंकड़ों के मुताबिक, 2018-19 के दौरान कोयला एवं कोक आयात 9.66 प्रतिशत बढ़कर 23.53 करोड़ टन रहा. इसकी तुलना में 2017-18 में 21.46 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था.

एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, "गैर-कोकिंग कोयला निर्यात में अप्रैल में स्थिर रुख रहा. यह हमारी उम्मीदों के अनुरूप है क्योंकि बिजली संयंत्रों के पास पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टाक है. मई महीने में यह रुख जारी रह सकता है."

केंद्र सरकार ने कोल इंडिया से तापीय कोयले के आयात को समाप्त करने के लिए उत्पादन के मामले में आत्म-निर्भर बनाने का आग्रह किया था.

Intro:Body:

नई दिल्ली: देश का कोयला आयात अप्रैल में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 2.07 करोड़ टन पर पहुंच गया. एक साल पहले अप्रैल में 1.82 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

एमजंक्शन सर्विसेज के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2019 के दौरान कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयला या तापीय कोयला आयात 1.50 करोड़ टन रहा. इसी प्रकार, कोकिंग कोयले का आयात अप्रैल में 35.2 लाख टन रहा जबकि धातुकर्म कोक आयात 2.2 लाख टन रहा. कोकिंग कोयले का उपयोग लौह एवं इस्पात निर्माण में होता है.

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उपक्रम है. यह कोयला एवं इस्पात क्षेत्र से जुड़ी रपट प्रकाशित करता है. आंकड़ों के मुताबिक, 2018-19 के दौरान कोयला एवं कोक आयात 9.66 प्रतिशत बढ़कर 23.53 करोड़ टन रहा. इसकी तुलना में 2017-18 में 21.46 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था.

एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, "गैर-कोकिंग कोयला निर्यात में अप्रैल में स्थिर रुख रहा. यह हमारी उम्मीदों के अनुरूप है क्योंकि बिजली संयंत्रों के पास पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टाक है. मई महीने में यह रुख जारी रह सकता है."

केंद्र सरकार ने कोल इंडिया से तापीय कोयले के आयात को समाप्त करने के लिए उत्पादन के मामले में आत्म-निर्भर बनाने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.