मुंबई: बैंकिंग एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली जिसके कारण कारोबार में सेंसेक्स ने 254.55 अंको या 0.68% प्रतिशत के उछाल के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ. इसने 37,406.26 का निचला और 37,807.55 का उच्च स्तर मारा.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 77.20 अंक या 0.70% प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ.
नरम घरेलू संकेतों के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार भारी उथल-पुथल में रहे. शुरुआती कारोबार में बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
ये भी पढ़ें - डॉलर में मजबूती से 'खुश' नहीं हूं: ट्रंप
रेपो रेट में कटौती का असर बाजार में आज फिर से देखने को मिला ऑटो सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली तो वहीं बैंकिंग सेक्टर्स भी औसत खुश ही नजर आए.
सेंसेक्स पैक में सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स,सिपला,आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस,आयशर मोटर्स और मारुति तेजी में कारोबार कर रहे थे. हालांकि, जील, यस बैंक, सिपला, और हीरोमोटोकार्प मंदी में कारोबार कर रहे थे.
विशेषज्ञों ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए लगातार चौथी बार बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती की उम्मीद की जा रही है.
सेंसेक्स:
- खुला- 37,521.30
- सबसे ज्यादा - 37,807.55
- सबसे कम - 37,406.26
- बंद - 37,581.91
- बढ़त प्रतिशत - +254.55 (0.68%)
निफ्टी:
- खुला - 11,087.90
- सबसे ज़्यादा - 11,181.45
- सबसे कम - 11,062.80
- बंद -11,109.65
- बढ़त प्रतिशत - +77.20 (0.70%)
तेजी वाले शेयर
- इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 509.25 (+14.61%)
- आयशर मोटर्स - 17,610.00 (+4.75%)
- मारुति - 6,105.45 (+3.44%)
- बजाज फिनसर्व - 7,498.10(+2.85)
- टाईटन - 1,065.70 (2.36%)
गिरावट वाले शेयर
- यस बैंक - 82.25(-7.79%)
- सिपला - 485.00 (-3.59%)
- टेक एम - 664.90 (-2.25%)
- कोल इंडिया - 207.20 (-2.19%)
- हिंडाल्को - 177.15 (-2.15%)