मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.38 बजे 154.60 अंकों की मजबूती के साथ 37,998.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,311.20 पर कारोबार करते देखे गए.
इंडसइंड बैंक,जील, सिपला और इंफ्राटेल के शेयरों में 1.65 प्रतिशत से अधिक तक की बढ़त देखी गयी. दूसरी तरफ, कोल इंडिया, एमएंडएम और टाटा मोटर्सके शेयरों में 1.50 फीसदी तक की गिरावट देखी गयी.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद टेस्ला को 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा
इससे पहले बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.09 अंको की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ तथा निफ़्टी में भी 59.75 अंको की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद 11,271.30 पर बंद हुआ. .
निफ्टी:
- 11,311.20
- बढ़त प्रतिशत +40.00 (0.38%)
- समय- 11:38am
सेंसेक्स:
- 37,998.07
- बढ़त प्रतिशत +154.60 (0.39%)
- समय- 11:38am